चेकिंग के दौरान पुलिस और स्मैक तस्कर के बीच हुई मुठभेड़ में एक स्मैक तस्कर घायल एसएसपी ने मौके पर पहुंच कर ली पूरी घटना की जानकारी
During checking, a smack smuggler got injured in an encounter between police and smack smugglers. SSP reached the spot and inquired about the entire incident.
राजू अनेजा,काशीपुर।उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत काशीपुर पुलिस और एसओजी टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।पुलिस और एसओजी की टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्मैक तस्कर से मुठभेड़ हो गई जिस दौरान पुलिस की टीम ने जवाबी कार्रवाई में स्मेक तस्कर का एनकाउंटर कर दिया। पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में स्मैक और एक तमंचा भी बरामद किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा तथा एसपी अभय सिंह ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
बता दें कि कल दिनांक 16.12.2024 की रात्रि के लगभग 11.30 बजे एसओजी काशीपुर एवं कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का प्रयास किया। जिस पर मोटरसाइकिल चालकने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में गोली चलाई जो मोटरसाइकिल चालक के दायें पैर में लगी, जिसके बाद उसे दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुनाजिर (32 वर्ष) पुत्र नसरत निवासी बाबरखेड़ा, थाना कुंडा, जनपद उधम सिंह नगर बताया। उसके कब्जे से 271 ग्राम स्मैक, एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद हुए हैं।
मौके पर पहुंचे एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस पर पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इसके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है। पूछताछ के दौरान मुनाजिर ने बताया कि उक्त स्मैक वह शाहनवाज पुत्र नफीस निवासी काली बस्ती, मौ. अल्ली खाँ, काशीपुरव फैजान को देने अल्ली खाँ जा रहा था। यह स्मैक मैं जसपुर निवासी नदीम पुत्र निजामुद्दीन से जो कि अब ठाकुरद्वारा में अपनी पत्नी गुलनाज के साथ रह रहा है व कई बार जसपुर से जेल जा चुका है, से 1500 रुपये प्रति ग्राम की दर से खरीदकर लाया था। शाहनवाज और फैजान अनुपम मुझसे यह स्मैक 1800 रुपये प्रति ग्राम में खरीदते हैं।
पुलिस व एसओजी की टीम में एसओजी प्रभारी काशीपुर एसआई रविन्द्र सिंह, एसआई सुनील सुतेड़ी, कां. दीपक कठैत, कैलाश तोमक्याल, अनिल कुमार शामिल थे।
पुलिस ने मुनाजिर के खिलाफ बीएनस की धारा 109, आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25 तथा एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 60 व 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें