जंगी बंगर जिलापंचायत सदस्य सीट में कमलेश चंदोला को सैकड़ों लोगों ने दिया समर्थन
लालकुआं: डॉ मोहन बिष्ट के विधायक बनने के बाद खाली हुई 22 जंगी बंगर जिला पंचायत सदस्य सीट में चुनावी हलचल तेज हो गई है, इसी क्रम में गुरुवार को जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे समाजसेवी कमलेश चंदोला के आवास में आयोजित बैठक में भारी संख्या में पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने उनको समर्थन करने का एलान किया।
इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कहा कि कमलेश चंदोला हमेशा लोगो के सुख दुख में साथ रहे है, इसलिए इस बार जनता जिला पंचायत सदस्य सीट से कमलेश चंदोला को जिताएगी। इस मौके पर कमलेश चंदोला ने कहा कि अगर जनता उनपर भरोसा जताती है वह क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
समाजसेवी कैलाश बमेठा, पीतांबर दुमका, मोदी सपोर्टर संघ के अध्यक्ष , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित दुमका, रिम्पी बिष्ट, हरीश चौबे, पुष्कर बिष्ट, नरेश बिष्ट, राजू चौबे, सुरेश भट्ट, बंटी खोलिया, रमेश अंडोला, सुभम अंडोला, संजू धारियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष चंदू खोलिया समेत तमाम लोग मौजूद थे।