जन्मदिन के मौके पर काशीपुर की जनता ने दीपक बाली के सर पर महापौर का ताज सजाकर दिया सबसे बड़ा गिफ्ट, धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद भावुक हुए बाली ने कहा विकास के रूप में चुकाऊंगा काशीपुर वासियो का यह कर्ज

खबर शेयर करें -
4000 से 5000 मतो की लगातार बढ़त बनाते हुए दीपक बाली कांग्रेस प्रत्याशी सहगल  को 4970 मतो से पटखनी देकर

बने महापौर

राजू अनेजा,काशीपुर। काशीपुर में एक बार फिर  भाजपा ने इतिहास दोहराते हुए मेयर पद की सीट पर अपना दबदबा कायम रखा है। भाजपा के रथ पर सवार दीपक बाली ने  सारथी के रूप में विधायक त्रिलोक सिंह चीमा को अपने साथ लेकर काशीपुर के चुनावी महासंग्राम में काँग्रेस प्रत्याशी सन्दीप सहगल को 4970 मतो से पटखनी देकर नगर निगम में अपना परचम लहराया।
आपको बताते चले कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बजने के बाद काशीपुर में मेयर पद को लेकर भाजपा से दावेदारो की लंबी फ़ौज अपनी अपनी दावेदारी कर रही थी परन्तु सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी की निकटता से टिकट हासिल कर दीपक बाली  महापौर की पहली सीढ़ी चढ़ने में कामयाब हुये।जिसके बाद कांग्रेस ने मजबूत प्रत्याशी के रूप में सन्दीप सहगल पर दांव खेलकर काशीपुर के इस चुनावी मुकाबले को और ज्यादा रोमांचक बना दिया।इधर प्रतिष्ठा का सवाल बन चुकी इस सीट को किसी भी हाल में जितने के लिए भाजपा के कद्दावर  नेता एव पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने पुत्र एवं विधायक त्रिलोक सिंह चीमा को  दीपक बाली का सारथी बनाकर मजबूती के साथ चुनावी रण में इस तरह डटे कि भितरघात करने वाले भी अपने मंसूबो पर कामयाब न हो सके।इधर सनातनी नेता गगन कंबोज ने सभी सनातनियो को बटोगे तो कटोगे का नारा देकर एकजुटता के साथ दीपक बाली की नैया को पार लगाने में अपनी सम्पूर्ण सहभागिता निभाई।वही  काशीपुर सीट पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भारी जन सैलाब के साथ रोड शो कर काशीपुर के विकास के लिए दीपक बाली को मेयर बनाने का जनता से आशीर्वाद मांग पूरा माहौल बनाकर भाजपा के पक्ष में बना दिया और आखिरकार 25 जनवरी को भाजपा के प्रत्याशी दीपक बाली ने इतिहास दोहराते हुए नगर निगम के महापौर की इस सीट पर  लगातार 4000 से 5000 मतो  की भारी बढ़त बनाकर  अपना परचम लहरा दिया। इधर देर रात तक रिजल्ट को लेकर काशीपुर की जनता भी काफी उत्साहित दिखाई दे रही थी।

प्रत्याशियों को मिले कुल वोट –

यह भी पढ़ें 👉  पत्‍नी को पति के बाएं ओर क्‍यों सोना चाहिए? स‍िर्फ धार्मिक मान्‍यता है ये! क्‍या है इसके पीछे का व‍िज्ञान

भाजपा के दीपक बाली को 48760
कांग्रेस के संदीप सहगल को 43790
बसपा के हसीन खान को 2610
सपा के नदीम अख्तर को 918
निर्दल अनवर हुसैन को 822
निर्दल पूजा रावत को 897
निर्दल मीनू सहगल को 575
नोटा को 387 वोट प्राप्त हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  आज इन राशि वालों को होने वाला है जबरदस्त लाभ, इस वस्तु के दान से मिलेगी सफलता, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  केडीएफ ने मेयर दीपक बाली को सौंपी काशीपुर के विकास को आगे बढ़ाने की चाबी