जबलपुर : मध्यप्रदेश के जबलपुर में बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक अपने जीजा का कटा हुआ सर लेकर थाने पहुंच गया। थाने में एक व्यक्ति के हाथ में कटा हुआ सर देख पूरे थाने में खलबली मच गई, भाई के हाथों अपनी मांग उजड़ने से आघात हुई बहन ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र में सुबह अचानक एक शख्स कटी हुई गर्दन लेकर थाने में पहुंच गया, युवक ने पुलिस कर्मियों को बताया कि उसने बृजेश नाम के शख्स की हत्या कर दी है और उसका कटा हुआ सर लेकर वह थाने आया है साथ ही उसने यह जानकारी भी दी कि उसका धड खेत में पड़ा हुआ है, जानकारी मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची जहां उसे बृजेश का धड़ खेत में पड़ा हुआ मिल गया, पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी तीरथ शुक्ला कि पिछले कई सालों से दोस्ती बृजेश भ्रमण नामक युवक के साथ थी, इसी दोस्ती में बृजेश धीरज के घर आने लगा, जहां उसे उसकी बहन से प्यार हो गया, घरवालों के विरोध के डर से दोनों ने घर से भाग कर शादी करने का फैसला किया। दोस्त और बहन द्वारा प्रेम विवाह किए जाने के बाद धीरज अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस करते हुए गुस्से में रहने लगा और सही मौके का इंतजार करने लगा, मौका मिलते ही बृजेश की धीरज ने हत्या कर दी, उधर अपने पति की हत्या से दुखी होकर धीरज की बहन ने भी खुदकुशी कर ली। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही नीरज की बहन को पति की हत्या की खबर मिली लड़की ने तुरंत फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कह रही है।
ताजा खबर
- रुद्रपुर की होनहार बेटी : 99.4% Marks, जानिए कैसे कृतिका मदान ने बिना ट्यूशन CBSE में रचा इतिहास
- दैनिक राशिफल…15 मई, 2025,गुरूवार : इस राशि को आज “बहुत सतर्क” रहने की जरूरत.. !! जानिए अपना राशिफल !
- उत्तराखंड : बारात की बस में बच्चे को सीट ना देने पर दूल्हे के मामा की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
- उत्तराखंड : नकली बंदूक से दहशत फैलाने के आरोप में युवक गिरफ्तार, नकली टाय गन को हवा में लहराकर प्रदर्शन
- महिला पर ससुरालयों ने किया धारदार हथियार से हमला, पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
- भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान को छोड़ना पड़ा BSF जवान, 3 हफ्ते बाद हुई वतन वापसी
- सिर नदी और अंग खेत में…19 साल छोटे लड़के से संबंध में हत्यारिन बनी पत्नी, फौजी पति के किए 6 टुकड़े
- ऑपरेशन सिंदूर : छुट्टी रद्द होते ही ड्यूटी पर पहुंचा SSB जवान, पत्नी की मौत, 15 दिन की है बेटी
- उत्तराखंड : ट्रैक्टर ट्रॉली और कार की जबरदस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक घायल
- रुद्रपुर : 17 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश, नौकरी का झांसा देकर नेपाल में बेचकर देह व्यापार में धकेलने का था षड्यंत्र