टीम इंडिया की शर्मनाम हार, न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, एजाज पटेल रहे हीरो

खबर शेयर करें -

टीम इंडिया के खिलाफ न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज क्लीन स्वीप कर ली है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने तीसरे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 25 रन से हराया।

इसी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। वहीं, इससे पहले भारतीय टीम 2000 में एक बार घरेलू मैदान पर क्लीन स्वीप हुई थी। उस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-0 से शिकस्त दी थी।

मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम 171 रन और 9 विकेट से आगे खेलने उतरी। टीम 45.5 ओवर में 174 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने भारतीय टीम को 147 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म करने से पहले टीम इंडिया ने दूसरी पारी का आगाज किया। टीम ने 29.1 ओवर में 121 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया दूसरी पारी में शुरुआती 8 ओवर में 29 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। लेकिन ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। वहीं, रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 11 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए। विराट कोहली एक बार फिर कुछ खास नहीं कर पाए। वे सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी जायसवाल भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे 5 रन बनाकर आउट हो गए। सरफराज खान भी एक रन बनाकर आउट हो गए। रवींद्र जडेजा भी आउट हो गए। वे सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए। रिषभ पंत अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर भी 12 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  किस्मत के धोखे से, एक ओवर में छह छक्के तक... जानें कौन हैं प्रियांश आर्य, क्या है गंभीर और जायसवाल के कनेक्शन

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 65.4 ओवर में कुल 235 रन बनाए। वहीं, टीम इंडिया ने पहली पारी में 59.4 ओवर में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया था और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन नहीं सुधरा और न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया था।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  किस्मत के धोखे से, एक ओवर में छह छक्के तक... जानें कौन हैं प्रियांश आर्य, क्या है गंभीर और जायसवाल के कनेक्शन