टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रनों से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
नई दिल्ली: भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे वनडे मैच में 44 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में वेस्टइंडीज के सामने 238 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 237/9 का स्कोर बनाया। सूर्यकुमार यादव (64) टॉप स्कोरर रहे। केएल राहुल ने भी 49 रन की पारी खेली।
पूर्व कप्तान विराट कोहली और ओपनिंग करने उतरे ऋषभ पंत 18-18 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल 49 रन पर रन आउट हुए। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ और ओडीयन स्मिथ ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं शमर ब्रुक्स (44) टॉप स्कोरर रहे। भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा के खाते में 4 विकेट आए।
भारत दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 238 रनों का टारगेट दिया। भारत का टॉप ऑर्डर इस मैच में नहीं चला। सूर्यकुमार यादव 64 टॉप स्कोरर रहे।
खराब शुरुआत के बाद राहुल और सूर्यकुमार यादव भारत की पारी को संभालने में लगे। केएल राहुल 32 और सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर क्रीज पर थे। भारत को यहां से 250 रन तक जाने की कोशिश कर रहा था।
भारत दूसरे वनडे में बैकफुट पर आ गई थी रोहित शर्मा के बाद पंत भी लौट गए। ओपनर ऋषभ पंत 18 रन बनाकर डगआउट लौट गए । ओडेन स्मिथ ने 12वें ओवर में ही भारत को दूसरा झटका दिया । उन्होंने विराट कोहली को आउट किया । स्मिथ की गेंद हल्की सी आउट स्विंग हुई और कोहली के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर शाई होप के हाथों में चली गई। कोहली ने 18 रन बनाए।
दूसरे मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान कायरन पोलार्ड नहीं खेले और निकोलस पूरन कप्तानी कर रहे हैं। टीम इंडिया में उप-कप्तान केएल राहुल की वापसी हुई है, जबकि ईशान किशन को बाहर किया गया है। केएल राहुल पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे, ऐसे में ईशान किशन को ओपनिंग करनी पड़ी थी। भारत की ओर से आज रोहित शर्मा के साथ ओपन करने ऋषभ पंत आएं । केएल राहुल नीचे बल्लेबाजी करने आए।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें