टी-20 विश्व कप 2022 : आयरलैंड, यूएई ने पक्‍की की अपनी जगह, ये देश हुए बाहर

खबर शेयर करें -

इस साल ऑस्‍ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्‍व कप 2022 के खेलने वाली दो टीमों का नाम आज सामने आ गया है. यूएई और आयरलैंड ने आज टी20 विश्‍व कप के अपने क्‍वालीफायर मैच जीतकर विश्‍व कप में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. यह सातवां मौका होगा जब आयरलैंड की टीम टी20 विश्‍व कप में खेलेगी. केवल 2007 में पहले विश्‍व कप का हिस्‍सा आयरलैंड की टीम नहीं बन पाई थी. अल-अमिरात में खेले जा रहे क्‍वलिफायर-ए मुकाबलों के दौरान आयरलैंड ने मंगलवार को ओमान को 56 रन से मात देकर खेल के सबसे छोटे प्रारूप के इस विश्‍व कप में अपनी जगह बनाई. इसी तर्ज पर यूएई की टीम ने अपने मैच में नेपाल को 68 रन से हराया.

इन देशों का टी20 विश्‍व कप से कटा पत्‍ता

नेपाल और ओमान के अलावा कनॉडा, जर्मनी, बेहरान, फिलीपींस टी20 विश्‍व कप 2022 की दौड़ से बाहर हो गए हैं. इसी साल अक्‍टूबर-नवंबर में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया की सरजमीं पर टी20 विश्‍व कप का आयोजन होना है. कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी. इनमें से 12 टीमें पहले ही तय थी. आज टी20 विश्‍व कप क्‍वालिफायर-ए के माध्‍यम से दो नई टीमों के रूप में आयरलैंड और यूएई ने भी खेल के सबसे छोटे प्रारूप के विश्‍व कप में जगह बना ली है. इसी साल जुलाई में क्‍वालिफायर-बी के मैच होंगे. जिसमें बाकी बची दो टीमों का नाम भी सामने आ जाएगा. वेस्‍टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें भी टी20 विश्‍व कप में क्‍वालीफाय नहीं कर पाई हैं. उन्‍हें विश्‍व कप में जगह बनाने के लिए जुलाई में अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा.

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad