दिल्ली से देहरादून घूमने आए तीन युवकों में से 2 युवकों की सहस्त्रधारा नदी में बहने से मौत

खबर शेयर करें -

दिल्ली से घूमने आए तीन युवकों में से दो युवक नहाने के दौरान सहस्त्रधारा नदी के तेज बहाव में बह गए हैं. जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतकों की पहचान इंद्रपाल उम्र 35 साल और भूपेंद्र राणा उम्र 36 साल के रूप में हुई है. घटना के संबंध में पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों युवकों के शवों को बरामद किया.

यह भी पढ़ें 👉  आखिर किसकी गूंज पर थमा गदरपुर का ‘गदर’? ऐन वक्त पर रद्द हुई दिग्गजों की बैठक ने बढ़ाई हलचल

देहरादून घूमने आए थे तीनों दोस्त: बता दें कि दिल्ली निवासी इंद्रपाल, भूपेंद्र राणा और मनोज अपने दोस्तों के साथ देहरादून घूमने आए थे. आज वो अपने दोस्तों के साथ सहस्त्रधारा नदी में नहाने गए थे. तीनों नदी किनारे नहा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर इंद्रपाल का पैर फिसल गया और वह नदी के तेज बहाव में बहने लगा. इंद्रपाल को बचाने के लिए भूपेंद्र और मनोज ने भी नदी में छलांग लगा दी, लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण भूपेंद्र राणा भी पानी में बह गए. वहीं, मनोज को स्थानीय लोगों द्वारा नदी से घायल अवस्था में बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे मजिस्ट्रेट की औचक छापेमारी, लालकुआं : 5 ट्रेनों में पकड़े गए 16 बिना टिकट यात्री, 2 को भेजा गया जेल

 

Ad Ad
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा को लेकर उठे सवाल, काशीपुर स्टेशन पर टिकट बाँटती दिखी खाकी

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें