दीपक बाली का कांग्रेस प्रत्याशी सहगल को पलटवार, हार का डर सता रहा है इसलिये कर रहे है अर्गनल बयान बाजी

Deepak Bali's retort to Congress candidate Sehgal, he is afraid of losing and that is why he is making baseless statements - Deepak Bali

खबर शेयर करें -

 


राजू अनेजा,काशीपुर। कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा भाजपा प्रत्याशी पर पार्षद प्रत्याशियों को डरा धमका कर नामांकन वापस लेने का आरोप के बाद अब भाजपा प्रत्याशी ने दीपक बाली ने कांग्रेस प्रत्याशी संदीप सहगल पर निकाय चुनाव में गोकशी के आरोपी की पत्नी को पार्षद पद पर कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी बनाये जाने का आरोप लगाया है।

अपने चुनाव कार्यालय में भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली ने पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी पर पलट बार किया है उन्होंने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी हार के डर की वजह से अर्गनल बयान बाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के न तो किसी पार्षद के द्वारा किसी कांग्रेस पार्षद से फोन पर बातचीत की गई है और ना ही उनके या उनके साथ चलने वाले किसी व्यक्ति के द्वारा कांग्रेस के किसी प्रत्याशी को
डराया धमकाया नहीं गया है जो भी कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी के द्वारा आरोप लगाए गए हैं वह सभी आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के दिए गए बयान को सुना है जिसमें वह भाजपा के पार्षदों तथा प्रत्याशी को धमकी भरे अंदाज में डरा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी पर अगर कोई सबूत है कि भाजपा के किसी पार्षद के द्वारा या उनके द्वारा किसी पार्षद को डराया या धमकाया गया है तो वह सार्वजनिक करें उन्होंने कहा कि वह शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव लड़ रहे हैं। उनके पास इतना समय नहीं है कि वह फिजूल की बातों में अपना समय व्यर्थ करें।भाजपा प्रत्याशी दीपक वाली ने कहा कि अभी तो चुनाव शुरू हुआ है और चुनाव प्रचार में वह प्रचार के लिए निकले थे। उन्हें पता लगा कि कांग्रेस प्रत्याशी के द्वारा अर्गनल आरोप लगाए जा रहे हैं जिसकी वजह से प्रचार छोड़कर पत्रकार वार्ता करने आया हूं।आगे उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति की पत्नी को पार्षद पद की उम्मीदवार बनाया है जिसके पति के खिलाफ गौ कशी के मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें