नगला नगर पालिका : 367 मतदाताओं वाले वार्ड में इस प्रत्याशी को मिला केवल एक ही वोट, यहां तक कि अपने परिवार का वोट भी किसी ओर को गया

खबर शेयर करें -

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड में हुए निकाय चुनाव में एक उम्मीदवार को केवल एक ही वोट मिला है, और वो भी उन्होंने खुद ही डाला था। हैरानी की बात है कि इस प्रत्याशी को उनके परिवार के सदस्यों, रिश्तेदार, दोस्त और जानकारों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया। चुनाव परिणाम का यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

शनिवार को उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना शांति पूर्वक हुई। राज्य के उधम सिंह नगर जनपद के 17 नगर निकायों में भी शनिवार देर रात तक शांतिपूर्वक मतगणना हुई। लेकिन जिले के एक नगर पालिका में वार्ड से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां एक वार्ड मेंबर का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को किसी ने भी वोट नहीं दिया। इस प्रत्याशी को केवल एक वोट मिला है वो भी जो उसने खुद ही डाला है। जानकारी के अनुसार, उधम सिंह नगर जिले में नगला नगर पालिका के गठन के बाद पहली बार चुनाव आयोजित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

पड़ा केवल अपना वोट

नगर पालिका में 7 वार्ड हैं और सभी वार्ड के सदस्यों ने पूरी मेहनत और उत्साह के साथ चुनाव में भाग लिया। मतगणना के दौरान, वार्ड 7 गोलगेट से सभासद पद के लिए चार निर्दलीय उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गईं। लेकिन हैरानी की बात ये थी कि 367 मतदाताओं वाले इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी वरुण कुमार को केवल एक ही वोट मिला। यहां तक कि उनके अपने लोगों ने भी उन्हें वोट नहीं दिया। केवल प्रत्याशी वरुण कुमार ने ही खुद को वोट दिया था बाकि किसी ने भी उन्हें वोट नहीं दिया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप होने से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसकी

नोटा पर पड़े 6 वोट

इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी देवेंद्र यादव ने 165 मतों के साथ विजय प्राप्त की। वहीं निर्दलीय गंगावती देवी 118 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तीसरे स्थान पर निर्दलीय चिराग शर्मा को 6 वोट मिले, जबकि चौथे स्थान पर निर्दलीय वरुण कुमार को केवल एक वोट प्राप्त हुआ। इस वार्ड में एक वोट नोटा को और 6 वोट रद्द किए गए।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर यहां एक युवक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर दो सहेलियों की जंगल में पत्थरों से मारकर की हत्या

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें