नैनीताल में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, बछिया के पैर बांधकर कुकर्म..पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरू

खबर शेयर करें -

नैनीताल के मल्लीताल स्थित गौशाला में एक कम उम्र की बछिया के साथ कुकृत्य मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. मामले में क्षेत्रीय लोगों व क्षेत्रीय सभासद के साथ व्यापार मंडल ने भी पुलिस को शिकायत कर आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है.

उल्लेखनीय है कि नगर के मल्लीताल में स्थित गौशाला में नगर के गौपालकों के गौवंशीय पशु रहते हैं. इन्हीं में से एक गौपालक महिला आज सुबह अपनी गौशाला में गयी तो वहां एक कम उम्र की गाय की बछिया रस्सियों से बंधी व बेहोश मिली. उसकी आंख व गुप्तांग में सूजन भी थी. ऐसा लग रहा था कि उसके पैर बांधकर और उसे लटकाकर उसके साथ रात में कुकृत्य किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  जेल में होने वाली नैनीताल दुग्ध संघ बोर्ड की बैठक से पहले दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का फिसला पैर,दर्द से करहा रहे मुकेश को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया भर्ती

इस पर उन्होंने क्षेत्र के नवनिर्वाचित सभासद मुकेश जोशी सहित अन्य लोगों बुलाया और इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने पर आसपास के हिंदूवादी संगठनों के साथ ही पशुपालन विभाग के चिकित्सक भी मौके पर पहुंचे. बछिया की जांच व आवश्यक चिकित्सा की. घटना के बाद पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गयी है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप होने से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसकी

नैनीताल में हुई इस तरह की पहली घटना के बाद आम लोगों में भी गुस्सा है. कहा जा रहा है कि क्षेत्र में नशेड़ियों की उपस्थिति बनी रहती है. क्षेत्रीय सभासद जोशी ने कहा है कि क्षेत्र में रात में नशेड़ी सक्रिय रहते हैं. पुलिस को क्षेत्र में लगातार गश्त बढ़ाने को कहा गया है.

यह भी पढ़ें 👉  हुई थी लव मैरिज, लेकिन शादी के 4 महीने बाद लापता हुई थी पत्नी, एकदिन अचानक भेजी ऐसी ऑडियो जिसे सुन फुट-फुट कर रो परा पति...

व्यापार मंडल ने दी 48 घंटे की चेतावनी

इस मामले में मल्लीताल व्यापार मंडल के महामंत्री त्रिभुवन फर्त्याल ने भी मल्लीताल कोतवाली के प्रभारी को पत्र लिखा है. चेतावनी दी है कि कुकृत्य करने वाले काे पुलिस 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार नहीं करती ताे व्यापार मंडल आंदाेलन करेगा.