पत्नी के ससुराल न जाने पर हुआ विवाद, युवक ने कुल्हाड़ी से काट दिया ससुर व साली को

खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपने ससुर और साली की हत्या कर दी, जबकि इस हमले में उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. यह पूरा घटनाक्रम पत्नी के सुसराल न जाने पर शुरू हुआ था और विवाद इतना बढ़ गया कि व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर ससुर और साली की जान ले ली. जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  किच्छा में नकली सीबीआई अधिकारी का आतंक: डॉक्टर दंपति को दो घंटे तक किया बंधक

मिली जानकारी के अनुसार, पन्ना जिले के रहने वाले गुठिया अहिरवार की दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र के सनकुइया गांव में मुन्नी लाल अहिरवार की बेटी द्रौपदी से शादी हुई थी. गुठिया अपनी पत्नी द्रौपदी को लेने सनकुइयां आया था. मगर द्रौपदी ने ससुराल में हो रहे बर्ताव के चलते पति के साथ जाने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के अस्पताल में हंगामा: प्रेमिका संग पति को देख भड़की पत्नी..जमकर हुई जूतम पैजार

इस पर विवाद हुआ तो मंगलवार की देर रात को गुठिया अहिरवार ने ससुर मुन्नी लाल, पत्नी द्रौपदी और साली अनी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. गुठिया अहिरवार द्वारा कुल्हाड़ी से किए गए जान लेवा हमले में मुन्नी लाल व अनी की मौत हो गई, जबकि द्रौपदी की हालत गंभीर है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.