पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर बाइक खाई में गिरी, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोग जान गंवा रहे हैं. ताजा हादसा पिथौरागढ़ में हुआ है. जहां पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सीधे गहरी खाई में जा गिरा. जिससे बाइक सवार की मौके पर जान चली गई. वहीं, बाइक हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर बमुश्किल शव को बाहर निकाला. अब पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर ऋषभ पंत की जान बचाने वाले रजत ने प्रेमिका संग खाया जहर, युवती की मौत

दरअसल, घाट चौकी पुलिस को पिथौरागढ़-घाट मार्ग पर दिल्ली बैंड से ऊपर बाइक खाई में गिरने की सूचना मिली थी. हादसे की सूचना मिलते ही पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव खुद पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू अभियान को शुरू किया गया. कई घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद आखिरकार शव को खाई से बाहर निकाला जा सका.

पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव ने कही ये बात: अब घाट चौकी प्रभारी जितेंद्र सौराडी की ओर से शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. पिथौरागढ़ एसपी रेखा यादव का कहना है कि हादसे की बारीकी से जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि बाइक अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है. फिलहाल, युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही हादसे की सूचना उसके परिजनों को दे दी गई है.

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली का हवाला देकर साइबर ठग ने मेयर दीपक बाली के भतीजे को लगाया 50 हजार का चूना, पुलिस जांच में जुटी

बाइक हादसे में मौत-

  1. त्रिलोक सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी- च्यूरानी, छेड़ा, लोहाघाट, चंपावत

वहीं, पिथौरागढ़ पुलिस ने लोगों से सड़क पर सावधानी पूर्वक वाहन चलाने की अपील की है. साथ ही सभी से यातायात नियमों का पालन करने को कहा है. हाल में ही उत्तराखंड में कई बड़े सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें कई लोगों की जान जा चुकी है तो कई लोग घायल हुए हैं.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  साइबर ठगों ने रुद्रपुर नगर आयुक्त के बैंक खाते से करीब एक लाख चौरासी हजार रुपए उड़ाए, मामले की जांच शुरू

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें