भारत इंग्लैंड T20 : भारतीय टीम विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश को अंतिम रूप देने के इरादे से आज उतरेगी मैदान में
साउथैंप्टन। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम को एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में जीत के बेहद करीब पहुंचकर हार का सामना करना पड़ा। हालांकि भारतीय टीम के पास टी-20 और वनडे सीरीज के जरिये इस हार का बदला लेने के लिए पर्याप्त मैच हैं।
भारतीय टीम विश्व कप के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश को अंतिम रूप देने के इरादे से उतरेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज में 3 मैच होंगे। हालांकि, मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया में रोहित की वापसी हो गई है, लेकिन इसके साथ ही अब कौन होगा बाहर, जैसे सवाल उठने लगे हैं।
उल्लेखनीय कि टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी। टी20 और वनडे सीरीज मिलाकर भारत और इंग्लैंड के बीच 10 दिनों में कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे। जाहिर है एक हार को लेकर जहां भारतीय क्रिकेट प्रेमी थोड़ा निराश हैं, वहीं आगामी वाइट बॉल सीरीज को लेकर उत्सुक भी हैं। दिग्गज कमेंटेटर व पूर्व टेस्ट क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टेस्ट मैच में भारत की शिकस्त की वजह और डब्लूटीसी के फाइनल्स में क्वॉलिफिकेशन का जिक्र करने के साथ नीली जर्सी में रोहित शर्मा की वापसी पर भी उत्सुकता जाहिर की है।
आकाश ने इंग्लैंड के तगड़े बैटिंग लाइनअप को भी सराहा, साथ ही भारतीय गेंदबाजों को सबक सीखने की सलाह भी दी। जबकि अपनी एक अन्य पोस्ट में उन्होंने आगामी सीरीज का जिक्र करते हुए लिखा, रोहित की टी20 के लिए वापसी हुई है। अब कौन बाहर जाता है….? ऋतुराज को नहीं मिलेगा दूसरा मौका लेकिन क्या संजू अपनी जगह बरकरार रखेंगे….? हुड्डा का क्या….? जब भारत जोस बटलर की इंग्लैंड से भिड़ेगा तो बहुत सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। इंतजार नहीं कर सकता।
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी मुकाबले 7 जुलाई से 17 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। यानी, दोनों टीमों के बीच अगले 11 दिन में 6 मुकाबले होंगे। पहला टी20 मैच साउथैंप्टन में खेला जाएगा। यह डे-नाइट मैच होगा, जो रात 10.30 (भारतीय समय) बजे शुरू होगा। यानी, भारत में इस मैच का आनंद उठाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को अपनी नींद के साथ समझौता करना पड़ेगा।
पहले टी20 मैच में नहीं खेलेंगे टेस्ट मैच का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी :
आयरलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई सीरीज में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले मैच का हिस्सा होंगे। लेकिन विराट कोहली, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी पहले टी20 मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहता है। यही वजह से टेस्ट मैच का हिस्सा रहे पांच खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टी20 मैच के लिए नहीं चुने गए हैं। उन्हें इस मैच के लिए आराम दिया गया है। हालांकि यह खिलाड़ी दूसरे और तीसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
पहले टी-20, के लिए भारत की टीम :
रोहित शर्मा, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
साल 2022 में विदेश में भारत ने जीते सिर्फ दो मैच :
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को शिकस्त मिली। राहुल द्रविड़ के कोच रहते यह विदेश में भारत की लगातार छठी हार थी। साल 2022 में भारतीय टीम ने विदेश में कुल आठ मुकाबले खेले जिनमें से छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मुकाबलों में भारत को जीत मिली। राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम का कोच बनने के बाद विदेशी जमीन में पहले ही मैच में टीम इंडिया जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद वह भारत को किसी मैच में जीत नहीं दिला पाए हैं। साल 2022 में भारतीय टीम ने विदेश में जो दो टी20 मैच जीते हैं, उनमें वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच थे और हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे। साल 2022 में भारत ने घर में कुल 16 मैच खेले हैं और 13 में जीत हासिल की है। सिर्फ दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें