भारत ने 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हराया, रोहित शर्मा चमके

खबर शेयर करें -

भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया है। 177 रनों के टारगेट को भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह से तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है। कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। वहीं विराट कोहली 8, ईशान किशन 28 और ऋषभ पंत 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत को 177 रनों का टारगेट दिया है। जेसन होल्डर (57) टॉप स्कोरर रहे। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। पहले खेलने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम 43.5 ओवर में 176 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से चहल ने 4, सुंदर को 3 विकेट मिले। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को 2 विकेट मिला। एक विकेट सिराज लेने में सफल रहे।

एक समय इंडीज की टीम 71 के स्टोर पर पांच आउट हो गई थी। लग रहा था 100 रन भी पार नहीं कर पाएंगी। जेसन होल्डर ने पारी का संभाला और स्कोर को 176 तक ले गए।

ये एक ऐतिहासिक मैच था, क्योंकि टीम इंडिया अपना 1000वां वनडे मैच खेल रही थी। ऐसा करने वाली टीम इंडिया दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है। कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया था।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad