मलेशिया, बाली और लंदन से भी महंगी महाकुंभ की फ्लाइट, 5000 के टिकट की कीमत हुई 50 हजार
प्रयागराज में लगातार श्रद्धालुओं का हूजूम उमड़ रहा है. लोग बसों, ट्रेनों और फ्लाइट (Prayagraj Flight Price) से महाकुंभ के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रयागराज के लिए फ्लाइट के दाम 10 गुना बढ़ गए हैं.
जो टिकट पांच हजार रुपये की होती है, वो महाकुंभ में अब 30 से 50 हजार रुपये तक मिल रही है. दिलचस्प बात यह है कि इन दिनों दिल्ली से लंदन का टिकट मात्र 30,000-37,000 रुपये में मिल सकता है, जबकि बाली (इंडोनेशिया) का टिकट 27,000 रुपये तक उपलब्ध है. इसके अलावा मलेशिया के लिए 10 से 15 हजार रुपये तक एयर टिकट मिलता है. यानि विदेश घूमना इस समय ज्यादा सस्ता पड़ रहा है.
132 उड़ानें हो रहीं संचालित
ऐसे में, कई यात्रियों ने नागरिक उड्डयन महानिदेशालय में (DGCA) प्रयागराज तक की फ्लाइट्स के किराए में भारी बढ़ोतरी की शिकायत की है. इसे लेकर 27 जनवरी को DGCA ने एयरलाइन कंपनियों से महाकुंभ के लिए हवाई किराया नहीं बढ़ाने को कहा. इस समय देशभर के विभिन्न शहरों से प्रयागराज के लिए 132 उड़ानें संचालित हो रही हैं. स्पाइसजेट फरवरी 2025 से दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, अहमदाबाद, मुंबई, जयपुर और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए नई उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है. इससे बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी और किराये में कमी आने की संभावना है. महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए सरकार और एयरलाइंस मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि यात्रा आसान और सुलभ हो सके.
किस जगह से कितना किराया?
आप अगर दिल्ली, बेंगलुरु या चेन्नूई जैसे शहरों से लंदन, बाली, मलेशिया, दुबई, मालदीव और थाईलैंड जाना चाहते हैं तो यह महाकुंभ जाने की फ्लाइट टिकट से सस्ता पड़ेगा. इस समय दिल्ली-प्रयागराज का किराया 50 हजार रुपये. मुंबई-प्रयागराज का किराया 60 हजार रुपये, जयपुर-प्रयागराज का किराया 26 हजार रुपये, हैदराबाद-प्रयागराज का किराया 54 हजार रुपये, बेंगलुरु-प्रयागराज का किराया 70 हजार रुपये, कोलकाता-प्रयागराज का किराया 27 हजार रुपये, अहमदाबाद-प्रयागराज का किराया 54 रुपये, भुवनेश्वर-प्रयागराज का किराया 49 हजार रुपये और रायपुर-प्रयागराज का किराया 48 हजार रुपये है.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें