महापौर बनने के बाद दीपक बाली ने सर्वप्रथम शहर की सड़कों के गड्ढो का पेचवर्क कर काशीपुर के विकास कार्यो का किया शंखनाद, एक्शन में आए दीपक वाली की बैटिंग की पूरे नगर में हो रही सराहना

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा, काशीपुर। काशीपुर का मेयर बनने के बाद जनता से किए गए वादों  पर प्राथमिकता के साथ अमल करते हुऐ भाजपा नेता दीपक बाली ने सर्वप्रथम शहर की सड़कों के गड्ढो का पेचवर्क कर काशीपुर के विकास का शंखनाद किया। मेयर बनने के बाद एक्शन में आए दीपक वाली की बैटिंग की पूरे नगर में काफी चर्चा बनी हुई है लोगों ने  काफी सराहना व्यक्त करते हुए कहा कि यदि जनता से किए गए प्रत्येक संकल्प को मेयर दीपक बाली इसी तरह पूरा करेंगे तो आने वाला समय काशीपुर के लिए काफी बेहतर साबित होगा।
आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर दीपक वाली ने सर्वप्रथम
महात्मा गांधी जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
उसके बाद काशीपुर के विकास कार्यों का शुभारंभ करते हुए सुबह 11:00 बजे महाराणा प्रताप चौक के पास वाले ओवर ब्रिज के निकट से नगर व क्षेत्र की सड़कों को बेहतर बनाने के लिए खालसा फाउंडेशन की टीम के साथ महापौर दीपक बाली ने श्रमदान करते हुए रामनगर रोड पर झाड़ू लगाकर गड्डे साफ किये फिर सड़कों के पॉट होल्स को खास मटेरियल से भरा व प्रोटीक्टिव पीलर लगवाए।  इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मेयर दीपक बाली ने कहा कि
महापौर बनने से पहले  हमने जनता से वादे नहीं  बल्कि संकल्प लिया था। अपने उन्हीं संकल्पों को पूरा करने के लिए सड़कों के गड्ढे भरकर विकास कार्यों की शुरुआत की है जो पूरे पांच साल जारी रहेगी ।उन्होंने कहा कि वह जनता की हर उम्मीदो पर खरा उतर कर दिखाएंगे।इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय, ARTO विमल पांडेय व एन एच के अधिकारी भी मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  पत्‍नी को पति के बाएं ओर क्‍यों सोना चाहिए? स‍िर्फ धार्मिक मान्‍यता है ये! क्‍या है इसके पीछे का व‍िज्ञान

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें