मौसम का बदलता मिजाज: उत्तराखंड में ठंड का कहर, बारिश-बर्फबारी की संभावना

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में आज बारिश, ओलावृष्टि और बर्फबारी होने की संभावना है। 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं, जबकि निचले क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, चंपावत और उधम सिंह नगर जैसे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंड

देहरादून में शुक्रवार सुबह से ही बादल छाए रहे। हल्की धुंध और कोहरे ने लोगों को ठंड से परेशान किया। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी। मसूरी और नैनीताल की तुलना में देहरादून का दिन अधिक सर्द रहा। सड़कों और गलियों में कई स्थानों पर लोग अलाव जलाकर ठंड से राहत पाने की कोशिश करते दिखे।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत चुनाव में निर्दलीय रूप से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़े सुरेंद्र कुमार लोटनी सहित सात सभासदो को उप जिला अधिकारी तुषार सैनी ने पद और गोपीनीयता की शपथ दिलाई

सर्द हवाओं की वजह से ठंडक

दोपहर बाद हल्की धूप तो निकली, लेकिन सर्द हवाओं की वजह से ठंडक बनी रही। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया। पर्वतीय क्षेत्रों में हालांकि धूप निकलने से कुछ राहत मिली और वहां अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को देहरादून समेत राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ क्षेत्रों में गर्जन और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

परिवहन पर असर

घने कोहरे का असर परिवहन पर भी पड़ा। दिल्ली से देहरादून आने वाली एक फ्लाइट को कोहरे के कारण रद्द करना पड़ा। वहीं, पांच अन्य उड़ानें देरी से पहुंचीं। लखनऊ से आने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से देरी से देहरादून पहुंची। कोहरे की वजह से बस सेवाएं भी प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें