राफ्टिंग का रोमांच लेना चाहते हैं तो जल्दी जाइए रामनगर के कोसी रिवर

खबर शेयर करें -

रामनगर: कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से रामनगर की कोसी नदी में 30 जुलाई से रिवर राफ्टिंग का संचालन किया जा रहा है. रिवर राफ्टिंग का अब तक 279 पर्यटक लुत्फ उठा चुके हैं. इनसे 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी कुमाऊं मंडल विकास निगम को हुई है.

बता दें कि, कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से सैलानियों को साहसिक पर्यटन की गतिविधियों में शामिल करने के क्रम में कोसी नदी में इस मॉनसून सीजन में पिछले 30 जुलाई से रिवर राफ्टिंग का संचालन किया जा रहा है. निगम द्वारा कोसी नदी में मोहान से ढिकुली तक 10 से 12 किलोमीटर की दूरी तक राफ्टिंग संचालित की जा रही है. निगम के पास इसके लिए आवश्यक उपकरण एवं कुशल कार्मिक उपलब्ध हैं, जो पर्यटकों को राफ्टिंग की गतिविधियां करा रहे हैं.

यह भी पढ़ें 👉  नेशनल गेम्स: पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में टीम उत्तराखंड, सेमीफाइनल में 3-2 से दिल्ली को हराया

कोसी नदी में कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से दो राफ्ट चलाई जा रही हैं. इनमें एक 14 फीट वाली राफ्ट है. इस राफ्ट में एक बार में 6 पर्यटक राफ्टिंग का आनंद उठा सकते हैं. दूसरी राफ्ट 16 फीट की है, जिसमें एक बार में 8 पर्यटक राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते हैं. एक व्यक्ति का किराया 800 रुपये व पूरे परिवार व पूरी राफ्ट का किराया 3 हजार रुपये है.

यह भी पढ़ें 👉  डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम रामनगर के वरिष्ठ प्रबंधक बीएस मेहरा ने बताया कि अब तक 279 पर्यटकों ने इसका लुत्फ उठाया है. इन पर्यटकों से 2 लाख रुपये से ज्यादा की आमदनी कुमाऊं मंडल विकास निगम को हुई है.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  शपथ से पहले ही अपना वादा पूरा करते हुए मेयर दीपक बाली ने जीता जनता का दिल,बोर्ड की पहली बैठक में ही दाखिल-खारिज शुल्क हो जाएगा समाप्त

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें