लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, 24 घंटे में 12,847 लोग संक्रमित, 14 की मौत

खबर शेयर करें -

देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते दिनों देश में 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 12,847 नए मामलों की पुष्टि की गई है. वहीं इसी दौरान 14 लोगों की मौत हो गई. बता दें कि दूसरे दिन ऐसा हो रहा है जब कोरोना संक्रमण के मामले 12 हजार से अधिक आए हैं.

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

11 लोगों की हुई मौत

गुरुवार के दिन देश में कोरोना संक्रमण के कुल 12,213 संक्रमण के मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी वहीं बुधवार के दिन कोरोना के 8,822 नए मामलों की पुष्टि की गई थी. वहीं गुरुवार के दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में 38 फीसदी उछाल दर्ज किया गया है. शुक्रवार के दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में और ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा केस

देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नए मामलों की पुष्टि की गई. इस दौरान 2 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण 4 नए मामलों की भी पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में आज कुछ जिलों में बदल सकता है मौसम करवट, मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की जताई संभावना

दिल्ली में बढ़े मामले

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,375 नए मामलों सामने आए. वहीं संक्रमण दर 7.01 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,906 पहुंच गई है.