लालकुआं काशीपुर रेलखंड में 110 किमी प्रतिघंटा से दौड़ी विद्युतिकृत रेलगाड़ी, रेल अधिकारियों ने किया रेलखंड का निरीक्षण व स्पीड ट्रायल

खबर शेयर करें -

लालकुआं: पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में रेल अधिकारियों ने लालकुआं काशीपुर रेलखंड पर इंलेक्ट्रिक रेलवे लाइन का निरीक्षण व स्पीड ट्रायल किया, ट्रायल के दौरान इस रेल खंड पर विद्युत रेलगाड़ी 110 किमी प्रति घंटे की रप्तार से दौड़ी।

शुक्रवार की प्रात: 9.50 बजे को पूर्वोतर रेलवे इज्जतनगर मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजिनियर अनिल कुमार शुक्ला, डीआरएम आशुतोष पंत के नेतृत्व में रेल अधिकारी स्पेशल विद्युत रेलगाड़ी से लालकुआं पहुंचे, जिन्होने 10 बजे लालकुआं काशीुपर रेल खंड के विद्युतीकरण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया, जिसके बाद सांय चार बजे से काशीपुर से लालकुआं तक विद्युत रेलगाड़ी का स्पीड़ ट्रालय कर रेलगाड़ी 5.10 बजे लालकुआं पहुंची, इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने कहा कि रेल लाइन का निरीक्षण व स्पीड ट्रायल कर दिया गया है, उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि स्पीड ट्रायल के दौरान रेल पथ पर न तो स्वयं जाएं और न ही मवेशियों को जाने दें। अब इस खंड के ओवर हेड में हाई वोल्टेज करेंट प्रवाहित हो रहा है। इस अवसर पर वरिष्ट मंडल इंजिनियर वीके सिंह, वरिष्ट मंडल परिचालन ड्रा हरीश, यातायात निरीक्षक मोहन राम समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में साइबर ठगी के दो बड़े मामले: सेवानिवृत्त बैंककर्मी और युवक ₹5 लाख से अधिक गंवा बैठे

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें