लालकुआं: जिला पंचायत सीट पर दीपा चंदोला ने दर्ज की नैनीताल जिले की सबसे बड़ी जीत

खबर शेयर करें -

लालकुआं: जिला पंचायत की जग्गी बंगर हल्दूचौड़ सीट से दीपा चंदोला ने नैनीताल जनपद में सबसे बड़ी जीत हासिल की है। उन्हें कुल 13,919 वोट मिले, जिससे उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों को भारी अंतर से हराया। दीपा चंदोला, जो निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला की पत्नी हैं, की इस जीत का श्रेय क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट को दिया जा रहा है।


 

जीत के पीछे विधायक मोहन बिष्ट की रणनीति

 

इस चुनाव में मुकाबला बेहद दिलचस्प था क्योंकि भाजपा के कुछ दिग्गज नेताओं ने दूसरी महिला नेत्री बबीता चंदोला को चुनाव मैदान में उतार दिया था। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के कई भाजपा नेता बबीता चंदोला के पक्ष में जबरदस्त लॉबिंग कर रहे थे, और ऐसा लग रहा था कि माहौल उनके पक्ष में है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कारोबारी पति ने ससुर से ठगे लाखों, फिर पत्नी के नाम पर लोन लेकर हुआ लापता

लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों में, क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने दीपा चंदोला का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने उनके प्रचार में पूरी ताकत लगा दी और घर-घर जाकर वोट मांगे, जिसकी बदौलत यह बड़ी जीत संभव हो पाई। डॉ. मोहन बिष्ट के समर्थन के बाद उनके समर्थक भी खुलकर दीपा चंदोला के साथ आ गए, जिससे चुनाव में एक नया मोड़ आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ऑनलाइन लूडो में 4-5 लाख रुपये हारने के बाद BSC छात्रा ने की आत्महत्या

 

नतीजों का विवरण

 

इस सीट पर कुल 25,240 मत पड़े, जिसमें से 765 मत खारिज हो गए। अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे:

  • दीपा चंदोला: 13,919 वोट (विजयी)
  • किरन जोशी: 6,179 वोट
  • विमला (बबीता) चंदोला: 4,377 वोट

 

जीत के बाद बधाई और जनता का आभार

 

दीपा चंदोला के विजयी होने के बाद उनके आवास पर क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, भाजपा हल्दूचौड़ मंडल अध्यक्ष रोहित दुम्का, और अन्य भाजपा नेता पहुँचे और उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने इस जीत के लिए क्षेत्रीय जनता का भी आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना का काम तेज़ी से जारी, 2026 तक पहाड़ों पर दौड़ेगी ट्रेन

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य दीपा चंदोला और उनके पति कमलेश चंदोला ने जनता को आश्वासन दिया है कि वे क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगी।