लालकुआं : 2 बच्चों की मां को हुआ 22 साल के लड़के से प्यार, परिवार ही नहीं पुलिस भी इससे परेशान

खबर शेयर करें -

लालकुआं: सच ही कहा गया है कि प्यार अंधा होता है। ऐसा ही एक मामला लालकुआं में सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां को 22 साल के लड़के से ऐसी मोहब्बत हुई कि वो अपना घर छोड़कर उसीके साथ रहने की जिद्द पकड़े हुए हैं। महिला की जिद्द के चलते कोतवाली पुलिस पिछले 24 घंटे से परेशान है। पुलिस ने जहां पति और पत्नी के आशिक का शांति भंग चालान कर दिया। वहीं, पत्नी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय लेखपाल की 32 साल की पत्नी का दूसरी कॉलोनी में रहने वाले 22 साल के लड़के सुनील से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के बीच रिश्ता इतना गहरा गया कि अब दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं। महिला की एक 8 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, कमरों में आपत्तिजनक हालत में मिले 3 महिलाएं और 3 पुरुष

जैसे ही महिला के पति को इस बात की जानकारी गली। उसने तत्काल अपने सुसराल वालों को इसकी जानकारी दी। विवाहिता के माता-पिता अन्य संबंधियों को लेकर कोतवाली पहुंच गए। विवाहिता भी अपने प्रेमी के साथ कोतवाली पहुंच गई। पति और प्रेमी के बीच जमकर बहस भी हुई। पुलिस ने किसी तरह मामले का शांत कराया। फिलहाल महिला को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  डकैती, लूट ,चोरी ,हत्या के प्रयास और गैंगस्टर के मुकदमो में वांटेड चल रहे शातिर अपराधी फुरकान को पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें