राजू अनेजा ,लाल कुआं। लाल कुआं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह को उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए तमाम उत्कर्ष कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए जिलाधिकारी वंदना ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने डीएम द्वारा सम्मानित किए जाने पर अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह को शुभकामनाएं अर्पित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आपको बताते चले कि लाल कुआं नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण करने के बाद राहुल सिंह ने पूरी जिम्मेदारी के साथ लाल कुआं क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई, प्रत्येक चौराहे पर अलाव के साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के तमाम प्रशासनिक कार्यों का पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ निर्वहन किया यही नहीं क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं को गौ धाम भेजने एवम नगर पंचायत में आने वाले फरियादियों की तमाम छोटी बड़ी समस्याओं का निस्वार्थ रूप से निस्तारण कर क्षेत्रवासियों के दिल में ऐसी जगह बनाई है कि उनके द्वारा क्षेत्र में किए गए तमाम उत्कर्ष कार्यों की चर्चा नगर में अक्सर बनी रहती है। आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी वंदना ने उनके द्वारा किए गए उत्कर्ष कार्यों पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा भविष्य में भी इसी तरह पूरी लगन के साथ अपने कार्यों को निर्वहन करने के लिये प्रेरित किया।