वनडे के बाद T20 में भी WI का सूपड़ा साफ, दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम बना भारत
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया, जहां पर फैन्स को एक बार फिर से रोमांचक मैच देखने को मिला। भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल कर अजेय बढ़त बना ली थी, जिसके बाद भारतीय टीम को क्लीन स्वीप करने के लिये जीत की दरकार थी, तो वहीं पर वेस्टइंडीज सम्मान बचाने के लिये उतरा था। भारतीय टीम को टॉस में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर खड़ा किया।
भारतीय टीम ने शुरुआती 15 ओवर्स में 4 विकेट खोकर सिर्फ 98 रन का ही स्कोर खड़ा किया था, लेकिन आखिरी के 5 ओवर्स में सूर्यकुमार यादव (65) और वेंकटेश अय्यर (35) ने 86 रन बटोर कर टीम के स्कोर को 184 रन पर पहुंचा दिया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और निकोलस पूरन (61), रोमारियो शेफर्ड (29) और रॉवमेन पॉवेल (25) के दम पर जीत के करीब पहुंचा दिया, लेकिन भारतीय टीम के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को 17 रनों से जीत दिला दी।
रोहित शर्मा के नाम हुआ खास रिकॉर्ड
इस जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक और द्विपक्षीय सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप कर दिया है। सीमित ओवर क्रिकेट में नियमित रूप से भारत की कमान संभालने के बाद यह लगातार तीसरी सीरीज है, जिसमें रोहित शर्मा ने विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है। रोहित शर्मा ने नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था तो वहीं पर वेस्टइंडीज को पहले वनडे और अब टी20 में क्लीन स्वीप कर दिया है। इसके साथ ही यह लगातार चौथी टी20 सीरीज है जिसमें रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप किया है।
रोहित शर्मा ने इससे पहले 2017-18 में श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से सीरीज अपने नाम की थी, तो वहीं पर वेस्टइंडीज को 2018-19 में 3-0 से हराया था। नवंंबर 2021 में न्यूजीलैंड को भी रोहित शर्मा ने 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके साथ ही वह लगातार 4 टी20 सीरीज (कम से कम 3 मैच) में विरोधी टीम को क्लीन स्वीप करने वाले पहले भारतीय जबकि ओवरऑल 5वें कप्तान बन जायेंगे। इस फेहरिस्त में अफगानिस्तान के कप्तान असगर अफगान (4) और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (5) का नाम भी शामिल है।
आईसीसी रैंकिंग में बना नंबर 1
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के खाते में यह छठा मौका है जब भारतीय टीम ने टी20 प्रारूप में विरोधी टीम का सूपड़ा साफ किया है जिसमें से 4 बार भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में यह कारनामा किया है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने आईसीसी की टी20 रैंकिंग में भी छलांग लगा दी है और इंग्लैंड को पछाड़ते हुए दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम बन गई है।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें