शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने डेंगू की रोकथाम तथा सफाई व्यवस्था को लेकर की बैठक

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर ।शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने काशीपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण में निगम की स्थिति, डेंगू की रोकथाम तथा सफाई व्यवस्था को लेकर किए जा रहे इंतजाम की जानकारी ली।

सोमवार को नगर निगम काशीपुर के मुख्य नगर आयुक्त विवेक राय के साथ बैठक की। मंत्री डॉ अग्रवाल ने निगम की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधरने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने में हम सभी को अपना योगदान देना है।

उन्होंने कहा कि सफाई निगम क्षेत्र में दो चरणों में की जाए। व्यवसायिक क्षेत्रों में रात्रि काल में कूड़ा उठान का कार्य हो। जिससे अगले दिन स्थानीय तथा यात्रियों को काशीपुर स्वच्छ दिखाई दे। इसके अलावा प्रत्येक मोहल्ले गली में कूड़ा उठाने का कार्य दिन में दो चरणों में किया जाए।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। डॉ अग्रवाल ने डेंगू जैसी गंभीर बीमारी के लिए दवा छिड़काव व जागरूकता अभियान की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि छिड़काव में दवा की मात्रा पर्याप्त हो। इसके लिए नालियां भी प्रतिदिन साफ की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad