सवाल आया-अब तक कितने कदम चले, राहुल का जवाब आया-यात्रा में अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके
जयपुर . अल्बर्ट हॉल पर बीती रात आयोजित भारत जोड़ो कॉन्सर्ट के दौरान राहुल गांधी से एक सवाल पूछा गया. सवाल था कि-आप अब तक कितने कदम चले हैं? इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उन्हें यह नहीं पता कि वे कितने कदम चले हैं. लेकिन, यह जरूर पता है कि अब तक तीन जोड़ी जूते घिस चुके हैं. दो जोड़ी जूते टूट चुके हैं और तीसरी जोड़ी भी घिस चुकी है. उन्होंने बताया कि यात्रा रोजाना करीब 35 किलोमीटर चलती है.
इस दौरान राहुल गांधी ने युवाओं से कहा कि किसी से कभी भी मत डरो और युवाओं को किसी भी चीज से नहीं डरना चाहिए. युवाओं को किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए. उन्हें केवल मोहब्बत करनी चाहिए. राहुल ने कहा कि हिंदुस्तान के लोगों में प्यार है और समझदारी बहुत ज्यादा है. इसलिए हमारा देश एक है. इसे कभी नहीं बांटा जा सकता. उन्होंने कहा कि 100 दिन की इस यात्रा में केवल जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे देश ने उन्हें बहुत प्यार दिया है. इसके लिए सभी को उन्होंने धन्यवाद दिया. मैने इस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महसूस किया कि भारत के लोगों में अनलिमिटेड इंटेलिजेंस है, प्यार है और ये देश एक है, इसको बांटा कभी नहीं जा सक्ता है. मैं सिर्फ जयपुर का नहीं पूरे हिंदुस्तान का धन्यवाद करता हुं की आपने मुझे पिछले 100 दिनों में इतना सीखने को दिया, इतना समझने को दिया. राहुल गांधी ने अपनी स्पीच का एंड नफरत मत करो मोहब्बत करो के मैसेज से किया.

गायिका सुनिधि चौहान ने भी राहुल के साथ हुए इस इंटरक्शन के दौरान कहा कि हमारे देश में तरह-तरह के लोग हैं. सभी प्यार से रहते हैं और रहना चाहते हैं. यही होना चाहिए और देश में यही होगा. अल्बर्ट हॉल पर शुक्रवार (Friday) की रात बॉलीवुड (Bollywood) की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी. भारत जोड़ो कॉन्सर्ट के तहत हुए इस आयोजन में हजारों जयपुर (jaipur)ाइट्स को सुनिधि ने झूमने के लिए मजबूर कर दिया. करीब पौने दो घंटे तक सुनिधि चौहान ने लगातार परफॉर्मेंस दी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) समेत सभी नेता अपनी कुर्सियों पर बैठे रहे और जमकर तालियां भी बजाई.
सुनिधि ने इस मौके पर कमली कमली, भागे रे मन कहीं आगे रे मन जैसे कई बेहतरीन गीतों का प्रदर्शन किया. सुनिधि के अलावा राजस्थानी फेमस सिंगर रविंद्र उपाध्याय ने भी परफॉर्मेंस से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. कान्सर्ट के बाद को राहुल सुबह कैंप में लौटे. को यात्रा का विश्राम रहेगा. इसके बाद 18 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा आगे के सफर पर रवाना होगी.












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें