हल्द्वानी : ई-रिक्शा की चपेट में आने से पांच साल के बच्चे की दर्दनाक मौत, चालक मौके से फरार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी,  बाजार गई मां के साथ गया पांच साल का बच्चा ई-रिक्शा की चपेट में आ गया। घटना में बुरी तरह घायल बच्चे की मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक ई-रिक्शा समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस आरोपी रिक्शा चालक की तलाश कर रही है।

शिवधाम कालोनी छड़ायल सुयाल निवासी प्रकाश पांडे यहां अपनी पत्नी व पांच साल के बेटे रुद्राक्ष के साथ रहते हैं। बताया जाता है कि हर शुक्रवार को प्रकाश के घर के बाद शुक्र बाजार लगती है। बीते शुक्रवार की शाम उनकी पत्नी रुद्राक्ष के साथ खरीदारी करने शुक्र बाजार गई थी। खरीदारी करने के बाद अचानक रुद्राक्ष ने अपनी मां का हाथ छोड़ दिया और अकेले सड़क पार करने लगा। इसी बीच ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं में पहली बार युवा कांधो पर शहर की सरकार, युवा जोश और युवा सोच के साथ लालकुआ का कायाकल्प करेंगे युवा चेयरमैन लोटनी

घटना में बुरी तरह घायल रुद्राक्ष को एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस घटना को अंजाम देने वाले ई-रिक्शा को सीसीटीवी की मदद से ट्रेस कर रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी