हल्द्वानी : गुमशुदा नाबालिग किशोरी पड़ोसी युवक के घर से बरामद होने पर हुआ जमकर हंगामा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: घर से अचानक लापता हुई किशोरी पड़ोस के घर में युवक के साथ बरामद हुई है. पड़ोसी युवक के साथ किशोरी को देख परिवार वालों का पारा चढ़ गया, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को किसी तरह से शांत कराया. पुलिस ने पूरे मामले में युवक के खिलाफ धारा 132 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं.

परिजनों ने लिखाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट: बताया जा रहा कि किशोरी 22 जनवरी को रात अचानक घर से लापता हो गई. परिजनों द्वारा किशोरी की गुमशुदगी पुलिस में दर्ज कराई गई. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी को तलाश कर रही थी. बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक नाबालिग छात्रा 22 जनवरी घर से लापता हो गई. परिजनों के अलावा रिश्तेदारों ने उसे शहर से लेकर जंगल तक खोजा. इस दौरान किसी ने बताया कि किशोरी पड़ोस के घर में एक युवक के साथ है.

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का जेल में पैर स्लिप होने से पैर में पड़ी रॉड की पिन खिसकी

पड़ोसी युवक के घर से बरामद हुई किशोरी: दो दिन छात्रा पड़ोसी के घर से बरामद हुई. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया और हंगामा खड़ा हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया. नाबालिग के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मामले में नाबालिग छात्रा के भाई की तहरीर पर पड़ोसी युवक के खिलाफ धारा 132 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है. जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  भव्य कलश यात्रा के साथ गौलापार वृद्धा आश्रम में भागवत कथा का शुभारंभ

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें