हल्द्वानी : महिला ने युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और बेटी से छेड़छाड़ का लगाया आरोप

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर शादी का झांसा देखकर दुष्कर्म करने और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली मूल रूप से बरेली निवासी तलाकशुदा महिला ने नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर निवासी युवक के ऊपर शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से दुष्कर्म और उसके बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. मुखानी पुलिस ने मामले में पीड़ित की तहरीर पर दुष्कर्म समेत पॉक्सो के तहत केस दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ें 👉  38वां राष्ट्रीय खेल: मंगलवार को उत्तराखंड ने जीते 3 गोल्ड मेडल, उत्तराखंड के खाते में अब तक 85 पदक

मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि मुखानी पुलिस को दी तहरीर में बरेली निवासी महिला ने बताया है कि वह मुखानी क्षेत्र में अपनी 12 साल की बेटी के साथ किराये में रहती है. किराये में ब्यूटी पार्लर का संचालक करती है. उसका पति के साथ पूर्व में ही तलाक हो चुका है. आरोप है कि एक साल पहले वह अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आ रही थी. इस दौरान टैक्सी मालिक निवासी मुक्तेश्वर से उसकी दोस्ती हो गई. इसके बाद उसका घर में आना-जाना शुरू हो गया.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : सूबे में सरकार ने घोषित किए 13 संस्कृत गांव, गांवों में गूंजेगी वेद, पुराणों और उपनिषदों की ऋचाएं

आरोप लगाया कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और एक साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में शादी की बात आई तो युवक मुकर गया. महिला ने बताया कि 10 और 11 नवंबर को वह अपने ब्यूटी पार्लर में थी. इस दौरान आरोपी उसके घर आया और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी. एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया ​कि आरोपी के ​खिलाफ पॉक्सो और दुष्कर्म की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी.

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  2025 में होने वाली चारधाम यात्रा की तारीखों का ऐलान, इस तारीख से शुरू होगी चारधाम यात्रा

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें