02 फरवरी मंगलवार को सूर्य और चंद्र का महासंयोग बनने से इन राशियों को दूर होंगे सभी दुख और दर्द
इस समय किस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर आज पैसे लगाना आपकी भविष्य के लिए बहुत अधिक फायदेमंद साबित हो सकता है। आज किसी बाहरी व्यक्ति के कारण आपकी अपने मित्र के साथ या किसी नजदीकी रिश्तेदार के साथ आपकी गलतफहमी हो सकती है। जिससे आपका उनके साथ वाद-विवाद हो सकता है। जिससे आपका मन मे व्यथित हो सकता है। आज यदि आप लगातार कोशिश करेंगे और अपने घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह लेने पर आपका जो विवाद चल रहा है वो खत्म हो सकता है।

credit: third party image reference
इस समय आपको अपनी वाणी पर बहुत काबू रखने की जरूरत है। इस समय आप अपने कारोबार मे जो नई नीतियाँ बनाने की आप सोच रहे है। आपके लिए अच्छा होगा की आप इन नई नीतियों को आप कुछ दिनों के लिए आप रोक दे। आज उन नीतियों को करने के लिए यह समय आपके लिए बिल्कुल भी उचित नही है। आज नौकरी करने वाले व्यक्तियों को आज अपपने ऑफिस स्थान मे कुछ परिवर्तन हो सकता है। इस समय आप अपना पूरा ध्यान अपने परिवार वाल पर ही लगाए।

credit: third party image reference
तथा आप इस समय प्रेम संबंधो से दूर रहकर अपने मात्र अपने करियर पर आप ध्यान दे। इस समय आपकी नकारात्मक विचार का प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है। इस समय मौसम मे बदलाव होने के कारण आपको झुकाम और खांसी जैसी दिक्कत हो सकती है। आप अपनी सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करे। आज आपके लिए शुभ रंग हरा और शुभ अंक 1 है। आज आप किसी अनजान विपरीत लिंग से बात करते करते आप उनकी ओर आकर्षित हो सकते है।

credit: third party image reference
जिससे आप उनके साथ कही बाहर घूमने की आप योजना बना सकते है। आज आपकी बहुत दिनों से कोइ खोई हु वस्तु आज आपकी अचानक मिल सकती है। जिसे पाकर आप बहुत ही खुश हो सकते है। इस समय सामाजिक और राजनीति मे आपका विशेष दबदबा देखने को मिल सकता है। आज आप अपने कामों मे बहुत व्यस्त होने के बाद भी आप अपने परिवार वालो को उचित समय भी दे सकते है। मेष राशि , कन्या राशि और तुला राशि।


अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

