उत्तराखंड में होने जा रही हैं समूह-ग की 06 बड़ी भर्तियां शुरू, 1402 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में समूह-ग की 06 बड़ी भर्तियां शुरू होने जा रही हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC) इनका कैलेंडर जारी कर दिया है।

आयोग की इन भर्तियों से करीब 1402 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी मिलेगी। इनमें दो भर्तियां स्नातक स्तरीय और दो इंटरमीडिएट स्तरीय हैं। भर्तियों को लेकर आयोग पहले ही पारदर्शी व्यवस्था अपनाने का दावा कर चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर के महापौर बने दीपक बाली ने 40 पार्षदों के साथ ली पद और गोपनीयता की शपथ, बोर्ड की पहली बैठक में ही जनता से दाखिल खारिज समाप्त करने के वायदे को पूरा कर रचा इतिहास

पेपर लीक के बाद की जो भी परीक्षाएं आयोग ने कराई हैं, वे सभी निर्धारित समय और पारद​र्शिता के साथ हुईं। इनमें कहीं कोई गड़बड़ी की ​शिकायत भी नहीं आई।

पिछले वर्ष आयोग की स्नातक स्तरीय भर्ती समेत कई भर्तियों के पेपर लीक हुए थे। इससे आयोग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गई थी, जिसके बाद सरकार ने 23 समूह-ग की भर्तियां राज्य लोक सेवा आयोग को सौंप दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के किए ट्रांसफर, इन पुलिसकर्मियों को किया गया इधर-उधर

पेपर लीक प्रकरण के बीच ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को करीब पांच अधियाचन मिले, जिनका अध्ययन करने के बाद भर्ती प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दी गई है।

किस भर्ती से कितने पदों पर मिलेगा मौका

भर्ती का नाम- प्रस्तावित पदों की संख्या

यह भी पढ़ें 👉  7 फरवरी 2025 : ग्रहों की स्थिति का प्रभाव सभी 12 राशियों पर, जानिए मेष से मीन तक आज का राशिफल

सहायक कृषि अधिकारी- 34

स्नातक स्तरीय भर्ती- 226

कनिष्ठ लिपिक, आबकारी सिपाही भर्ती- 293

एलटी भर्ती- 657

प्रयोगशाला सहायक, पशुधन अधिकारी भर्ती- 136

व्यायाम प्रशिक्षक – 56