10 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश: गत वर्ष कोरोना से बाधित रही श्री हेमकुंड यात्रा कपाट खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहब ट्रस्ट ने उत्तराखंड के प्रमुख धाम श्री हेमकुंड के कपाट 10 मई को खोलने का निर्णय लिया है।
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह ने बताया कि उन्होंने मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सचिवालय में भेंट की। मुख्यमंत्री की अपेक्षानुसार हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट एक जून के बजाय 10 मई, 2021 को खोलने का निर्णय लिया है। हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने को लेकर ट्रस्ट द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  2 फौजियों की कहानी: शादी करते ही बॉर्डर के लिए रवाना, दुल्हन बोलीं-'करोड़ों सिंदूर की लाज है आपके कंधों पर'

देहरादून: हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तैयारी के साथ ही गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम, केदारनाथ बद्रीनाथ धाम के कपाट खोलने की प्रक्रिया भी जारी हो चुकी हैं।
उत्तराखंड के प्रमुख धामों के कपाट खुलने की तिथियां निम्नलिखित हैं।
हेमकुंड सहिब- 10 मई,
गंगोत्री धाम – 14 मई,
यमुनोत्री धाम – 14 मई,
केदारनाथ धाम – 17 मई
बदरीनाथ धाम – 18 मई

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  भारत के मुंहतोड़ जवाब के बाद भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, सुबह-सुबह डोली 'आतंकिस्तान' की धरती