चमोली के नंदानगर में बादल फटा, 10 लोग लापता; बचाव टीमें मौके पर रवाना
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में मौसम विभाग का अलर्ट सही साबित हुआ है। नंदानगर तहसील में भारी बारिश और अतिवृष्टि के कारण 10 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें कुंतरी फाली गांव से 8 और धुर्मा गांव से 2 लोग शामिल हैं। जिला प्रशासन की टीमें और एसडीआरएफ-एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन लगातार बारिश और अंधेरे के कारण बचाव कार्य में चुनौतियाँ आ रही हैं।
कुंतरी फाली और धुर्मा गांव से लोग लापता
प्रारंभिक सूचना के अनुसार, कुंतरी फाली गांव में भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 6 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। यहाँ से कई लोगों के लापता होने की सूचना है, जिनमें से 2 को बचा लिया गया है। वहीं, धुर्मा गांव में भी 4-5 भवनों को नुकसान पहुँचा है। प्रशासन ने लापता लोगों के नाम जारी किए हैं, जिनमें:
- कुंतरी फाली से: कुंवर सिंह, उनकी पत्नी कांता देवी और पुत्र विकास विशाल, नरेंद्र सिंह, जगदंबा प्रसाद, उनकी पत्नी भागा देवी और देवेश्वरी देवी।
- धुर्मा से: गुमान सिंह और ममता देवी।
कई घर क्षतिग्रस्त, बचाव कार्य में आ रही चुनौती
स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। हालाँकि, लगातार बारिश के कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। मोक्ष नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिससे हालात और भी भयावह हो गए हैं। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि नंदानगर के कुंतरी में बादल फटने की जानकारी मिली है, जिसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम को जेसीबी मशीनों के साथ मौके पर रवाना कर दिया गया है। सीएमओ ने बताया कि मेडिकल टीम और तीन एंबुलेंस भी भेजी गई हैं।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें