11 महीने बाद एलएचबी कोच के साथ फिर से दौड़ने लगी काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
हल्द्वानी 11 महीने बाद बुधवार को काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया है। लिंक होफमैन बुच एलएचबी कोच लगाए गए हैं जिससे दुर्घटना में यात्रियों को जान का खतरा कम होगा।
बता दें कि कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन के कारण गत 23 मार्च को काठगोदाम देहरादून एक्सप्रेस का संचालन बंद कर दिया गया था। लगभग 11 माह बाद रेल विभाग द्वारा इस रेलगाड़ी को फिर से संचालित किया जा रहा है। रेलगाड़ी संख्या 04126 मंगलवार की रात को 11:30 पर देहरादून से काठगोदाम को रवाना हुई, जो बुधवार की सुबह 7:00 बजे काठगोदाम पहुंची। जिसके बाद रेलगाड़ी बुधवार की शाम को 7:55 पर देहरादून को रवाना होगी।
रेलगाड़ी में एलएचबी के 15 कोच लगाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार एलएचबी कोच दुर्घटना के दौरान एक दूसरे पर नहीं चढ़ते हैं। जिससे यात्रियों को बहुत कम खतरा रहता है। इससे पहले यह सिर्फ शताब्दी एक्सप्रेस में लगाए गए थे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें