आज दिनाँक 07.04.2025 को देवभूमि उद्यमिता योजना के अन्तर्गत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला में संचालित 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शानदार समापन हुआ। प्रभारी प्राचार्य डॉ० गोरखनाथ के दिशा निर्देशन में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें सर्वप्रथम मंच संचालन कर रहे देवभूमि उद्यमिता योजना नोडल डॉ० जितेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित सभी गणमान्यों एवं प्रशिक्षुओं का अभिनन्दन एवं स्वागत किया तथा कार्यक्रम के सभी सकारात्मक पहलुओं पर अपने विचार रखे।
तत्पश्चात कार्यक्रम समन्वयक डॉ० शैफाली सक्सेना द्वारा 12-दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की संक्षिप्त आख्या सभी के सम्मुख प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के अगले चरण में सभी प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण के अपने-अपने अनुभवों को साझा किया और स्वनिर्मित उत्पादों तथा आबंटित स्टॉल के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ० खीला कोरंगा ने भी प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए उद्यमिता को अपनाने पर बल दिया।
कार्यक्रम में प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने अपने स्व-निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई, जिन्हें प्राध्यापकों एवं आगंतुकों द्वारा खूब सराहा गया एवं खरीदारी की गई। निशा और पायल द्वारा निर्मित हल्दी तिलक (रोली), सरस्वती द्वारा निर्मित आमला च्यवनप्राश, वंदना, तनुजा, खुशबू और हंसी द्वारा स्टोन आर्ट और होम डेकोरेशन आईटम, हिमानी और मनीषा डँगवाल द्वारा केले के चिप्स, संतोषी भट्ट और गायत्री द्वारा ऐपण आर्ट, रश्मि चौहान द्वारा हेयर एक्सेसरीज, आशा द्वारा जड़ी-बूटियाँ और पहाड़ी नमक, कल्पना द्वारा आँवले का जूस, दीक्षा बवाड़ी द्वारा हर्बल मसाला-टी, दीक्षा बंगारी, मेघना और रितिका द्वारा पीरुल क्राफ्ट, श्रीमती लक्ष्मी द्वारा लड्डू गोपाल के वस्त्र अति सराहनीय रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
प्रभारी प्राचार्य डॉ० गोरखनाथ ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आयोजक मण्डल को बधाई दी और छात्राओं के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर सक्रिय भागीदारी करने हेतु आह्वान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ० जितेन्द्र प्रसाद द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और आगामी भविष्य हेतु सभी प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को सफल बनाने की कड़ी में डॉ० भावना अग्रवाल, डॉ० उदय शर्मा, डॉ० खुशबू आर्या, डॉ० कवीन्द्र भट्ट, डॉ० प्रियंका, डॉ० महेश कुमार, डॉ० नरेश लाल एवं समस्त कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें