उत्तराखंड में शनिवार को 1233 नए कोरोना संक्रमित, तीन की हुई मौत

107479 पहुंचा आंकड़ा

खबर शेयर करें -

 

  • उत्तराखंड में शनिवार को 1233 नए कोरोना संक्रमित, तीन की हुई मौत
    107479 पहुंचा आंकड़ा
  • रिकवरी रेट -90.85%

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1233 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कोरोना का आंकड़ा 107479 पहुंच गया है। जबकि 317 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद अब तक 97644 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1233 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 58 , हरिद्वार से 254 , नैनीताल जिले से 129, उधमसिंह नगर से 90 ,पौडी से 50, टिहरी से 58, चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 06, अल्मोड़ा 14, बागेश्वर से 04, चमोली से 16 , रुद्रप्रयाग से 16 ,उत्तरकाशी से 03 सैंपल पॉजिटिव मिला हैं। जबकि राज्य में तीन मरीजों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश में आज कुछ जिलों में बदल सकता है मौसम करवट, मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों में बारिश होने की जताई संभावना

यह भी पढ़ें 👉 कोरोना अपडेट- लालकुआं के लिए राहत भरी खबर, कल बनाया गया केंटेन्मेंट जोन आज हटाया

बता दे कि कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 107479 मरीजों में से 97644 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 1842 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं।1752 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6241 है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा हादसा ! एयरक्राफ्ट से कूदे 12 जवानों में से एक जवान का नहीं खुला पैराशूट, 1500 फीट की ऊंचाई से खेत मे गिरे जवान की हुई दर्दनाक मौत

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें