कुमाऊ के प्रवेश द्वार लालकुआं में दिखी होली की धूम
लालकुआं : रंगों का पर्व होली को लेकर पूरे जिले सहित लालकुआं विधानसभा में उत्साह व उमंग का माहौल है। होली का खुमार लोगों पर चढ़ने लगा है, जगह-जगह होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, गाय की मंडलियों द्वारा लोक गीतों के माध्यम से होली को और रंगीन बनाने में जुटी है, जगह-जगह होली के गीत बज रहे हैं, इसी कड़ी में लाल कुआं विधानसभा के हल्दुचौर स्थित शिवालिक पुरम में होली का मिलन समारोह का आयोजन किया गया, मौके पर लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग बिरंगे अबीर लगाकर होली की बधाइयां दी, होली को लेकर घरों में उत्साह व उमंग का माहौल बंता दिखा।
इस मौके पर संगीत गाने का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित एवं समस्त ग्रामीणों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रमुख प्रकाश जोशी, महेश चौधरी, रवि शर्मा, सुरेश जोशी, दिनेश लोहनी, पवन शर्मा, सुशील तिवारी, राकेश गुप्ता, राजाराम शर्मा, अमन दीक्षित, जेपी तिवारी, भुवन जोशी, शेखर संबल, दया नाथ प्रजापति, सचिन अग्रवाल समेत शिवालिक पुरम की सोसाइटी के समस्त लोग उपस्थित थे।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें