कुमाऊ के प्रवेश द्वार लालकुआं में दिखी होली की धूम

खबर शेयर करें -

लालकुआं : रंगों का पर्व होली को लेकर पूरे जिले सहित लालकुआं विधानसभा में उत्साह व उमंग का माहौल है। होली का खुमार लोगों पर चढ़ने लगा है, जगह-जगह होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, गाय की मंडलियों द्वारा लोक गीतों के माध्यम से होली को और रंगीन बनाने में जुटी है, जगह-जगह होली के गीत बज रहे हैं, इसी कड़ी में लाल कुआं विधानसभा के हल्दुचौर स्थित शिवालिक पुरम में होली का मिलन समारोह का आयोजन किया गया, मौके पर लोगों ने एक दूसरे के चेहरे पर रंग बिरंगे अबीर लगाकर होली की बधाइयां दी, होली को लेकर घरों में उत्साह व उमंग का माहौल बंता दिखा।
इस मौके पर संगीत गाने का भी आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित एवं समस्त ग्रामीणों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रमुख प्रकाश जोशी, महेश चौधरी, रवि शर्मा, सुरेश जोशी, दिनेश लोहनी, पवन शर्मा, सुशील तिवारी, राकेश गुप्ता, राजाराम शर्मा, अमन दीक्षित, जेपी तिवारी, भुवन जोशी, शेखर संबल, दया नाथ प्रजापति, सचिन अग्रवाल समेत शिवालिक पुरम की सोसाइटी के समस्त लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  गुंजन का बड़ा कद, नगर निकाय चुनाव में उधम सिंह नगर में अधिकतर सीटों पर विजय प्राप्त करने पर सी एम धामी ने गुंजन सुखीजा की थपथपाई पीठ

उत्तराखंड की बात करें, तो राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में होली खेलने और गाने की विशिष्ट परंपरा रही है। होली दो तरह से गाई जाती है- बैठकी होली और खड़ी होली। बैठकी होली रात-रात भर चलती हैं। पौष मास के प्रथम रविवार से बैठकी होली का गायन शुरू हो जाता है। वसंत पंचमी से होली की बैठकों में तेजी आने लगती है। इसके बाद महाशिवरात्रि से तो घर-घर में बैठकी होली का आयोजन शुरू हो जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उड़ीसा के पूरी से लाई गई जगतनाथ, बलदेव, सुभद्रा व सुदर्शन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य आयोजन

अष्टमी को देवी मंदिर में होली गाई जाती है। संध्या के पश्चात जैसे-जैसे रात गहराने लगती है। तब पुरुष होली गायन की बैठक शुरू करते हैं। बैठक में राग के आधार पर ही गायन किया जाता है। सायंकालीन राग से बैठक का मान रखा जाता है। सुबह भैरवी राग गाकर बैठक समाप्त की जाती है। होली गायन में वसंत पंचमी से प्राकृतिक वर्णन के गीतों की प्रमुखता रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा व आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की प्रक्रिया 15 अप्रैल से होगी शुरू
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad