17 वर्षीय रितिक के लिए होली आई काल बनकर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी : आज जब पूरा प्रदेश होली के त्यौहार में झूम रहा था उस वक्त हल्द्वानी राजपुरा निवासी रितिक कश्यप के परिवार के लिए यह होली का त्यौहार एक बुरे दिन के तौर पर सामने आया। 17 वर्षीय रितिक कश्यप जब आज नहाने के लिए बाथरूम में गया तो करंट लगने की वजह से उसकी मौत होने से घर में चल रहा खुशियों का माहौल मातम में बदल गया।
आज सोमवार को होली के दिन हल्द्वानी के राजपुरा निवासी किशोर रितिक कश्यप जब काफी देर से नहाने के लिए गए हुए बाथरूम से बाहर नहीं निकला तब परिजनों को उसकी चिंता हुई, तब परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा खटखटाया जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनो ने आशंकित होकर हड़बड़ी में दरवाजा तोड़ दिया, जब उन्होंने अंदर का नजारा देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, रितिक को बाथरूम में अचेत देख घरवालों के हाथ पैर फूल गए आनन-फानन में वह ऋतिक को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दरअसल हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में रहने वाले एक किशोर की पानी की मोटर में करंट आने से दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि राजपुरा के कुष्ट आश्रम के पास रहने वाले 17 वर्षीय किशोर रितिक कश्यप होली मनाने के बाद बाथरूम में नहाने गया था, इस दौरान रितिक पानी की मोटर की चपेट में आ गया, काफी देते ऋतिक के बाथरूम से बाहर नहीं आने के बाद परिजनों ने रितिक की तलाश की तो वह बाथरूम में करंट की चपेट में आने से अचेत पड़ा था, परिजनों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, वही किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है परिवार की होली मातम में बदल चुकी है।