राज्य में आज मिले 619 नए कोरोना संक्रमित, स्वस्थ हुए 2531

खबर शेयर करें -
  • राज्य में आज मिले 619 नए कोरोना संक्रमित
  • स्वस्थ हुए:-2531
  • मृत्यु:-16

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने के साथ ही मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है। आज कोरोना के आंकड़ों में भारी राहत देखने को मिली।

प्रदेश में आज कोरोना के 619 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 333578 पहुंच गया है।
इधर आज रिकार्ड 2531 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 303659 मरीज ठीक हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं: निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 60 मरीज मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित, भीड़ उमड़ी

शनिवार की सांय 6:30 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 619 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई ,
जिनमें देहरादून जिले से 127 ,हरिद्वार से 97 , नैनीताल जिले से 83, उधमसिंह नगर से 31 ,पौडी से 23, टिहरी से 29, चंपावत से 07, पिथौरागढ़ से 20, अल्मोड़ा 118, बागेश्वर से 09, चमोली से 42, रुद्रप्रयाग से 10 ,उत्तरकाशी से 22 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

जबकि राज्य में आज 16 मरीजों की मौत हुई।
जबकि 2531 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र की मिसाल बना काशीपुर नगर निगम, दलगत सीमाओं से ऊपर उठकर महापौर दीपक बाली के सम्मान में एकजुट हुआ पूरा सदन, पार्षदों ने कहा ‘हम सब मेयर हैं

कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 333578 मरीजों में से 303659 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5950 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,6664 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 17305 है। इधर रिकवरी रेट 91.03 प्रतिशत पहुंच गया है।
यह भी पढ़े 👉 हैवानियत का दिल दहला देने वाला मामला,गूंगी लड़की से गैंगरेप के बाद…
इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  भारतीय सेना में भर्ती का सुनहरा मौका: देहरादून में टेरिटोरियल आर्मी रैली शुरू, 'CARAVAN TALKIES' अभियान भी जारी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें