उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 264 नए कोरोना संक्रमित, 7 मरीजों की मौत, 345 हुए स्वस्थ, देखे अपने जिले का हाल
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है। कोरोना कर्फ्यू के बाद से ही नए मामलों में कमी आने से आम आदमी ने राहत की सांस ली है मौत के आंकड़ों में भी पहले से कमी आई है।
यह भी पढ़े- उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अब तक 423 मरीज आये सामने, 73 की मौत, 49 हुए स्वस्थ, देखे अपने जिले का हाल
प्रदेश में आज कोरोना के 264 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 338066 पहुंच गया है।
इधर आज 345 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 321807 मरीज ठीक हो चुके हैं। बृहस्पतिवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 264 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई , जिनमें देहरादून जिले से 55 ,हरिद्वार से 45 , नैनीताल जिले से 12, उधमसिंह नगर से 24 ,पौडी से 14, टिहरी से 11, चंपावत से 26, पिथौरागढ़ से 27 , अल्मोड़ा 17, बागेश्वर से 12, चमोली से 08, रुद्रप्रयाग से 07 ,उत्तरकाशी से 06 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।जबकि राज्य में आज 07 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा 345 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है।
यह भी पढ़ें – कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग नौ दिन से बंद, देखें शांतिवन के पास पहाड़ी दरकने का एक्सक्लूसिव वीडियो
कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 338066 मरीजों में से 321808 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं , 5777 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके, हैं ,7011 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 3471 है। इधर रिकवरी रेट 95.19 प्रतिशत पहुंच गया है। इधर राज्य सरकार के साथ ही शासन प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा कोरोना नियंत्रण के प्रयासों में दिन-रात जुटा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि बावजूद इसके भी कोई कोरोना संक्रमित हो जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है, लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और चिकित्सक की देखरेख में नियमित दवाइयों का सेवन करें।












अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें