विकासनगर (देहरादून): विकासनगर कोतवाली क्षेत्र के जीवनगढ़ से 7 सितंबर को अपहृत की गई 22 वर्षीय युवती के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपियों ने युवती का गला दबाकर हत्या कर दी और शव को कुल्हाल क्षेत्र स्थित नहर में फेंक दिया। यह मामला दो अलग-अलग संप्रदायों से जुड़ा है।
पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक एक नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने कबूली गला दबाकर हत्या की बात
पुलिस ने पूर्व में नामजद मुख्य आरोपित शहबाज को गिरफ्तार किया था। रिमांड पर लेकर पूछताछ करने पर शहबाज ने युवती की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की।
घटना का विवरण:
- शारीरिक संबंध बनाने का दबाव: शहबाज ने पुलिस को बताया कि वह युवती पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था।
- हत्या: जब युवती ने इसका विरोध किया, तो शहबाज ने अपने दोस्त फैजान और ढकरानी निवासी एक अन्य किशोर (नाबालिग) के साथ मिलकर 7 सितंबर को उसे बहला-फुसलाकर कुल्हाल क्षेत्र में ले जाकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
- शव ठिकाने लगाना: हत्या के बाद उन्होंने शव को कुल्हाल स्थित नहर में फेंक दिया।
आरोपियों की गिरफ्तारी और शव की तलाश
पुलिस ने शहबाज की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपित शहबाज, फैजान को गिरफ्तार किया और एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है।
विकासनगर कोतवाली में युवती के पिता ने 7 सितंबर को गुमशुदगी और 12 सितंबर को शहबाज पर बहला-फुसलाकर अपहरण करने का शक जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
कोतवाल विनोद गुसाईं के अनुसार, युवती के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ और जल पुलिस की मदद से धौलातप्पड़ कुल्हाल के पास शक्तिनहर में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।



अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें