रुद्रपुर: ऊधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 10 जुलाई को गश्त कर रहे एक सब-इंस्पेक्टर पर तमंचा तानने और सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार होने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की, जिसके जवाब में पुलिस की कार्रवाई में एक आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी का उपचार चल रहा है, जिसके बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
क्या था मामला?
रुद्रपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने 10 जुलाई को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई की देर रात गश्त के दौरान इंदिरा चौक के पास एक क्रेटा कार में सवार कुछ युवकों ने उनसे गाली-गलौज की और तमंचा दिखाकर धमकी दी। जब पुलिस ने वाहन रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए थे।
पुलिस की घेराबंदी और मुठभेड़
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर एक टीम गठित की। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, वाहन नंबर, सर्विलांस और एसओजी की मदद से आरोपियों की पहचान की और उनके ठिकानों पर दबिश दी।
12 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी एक सफेद रंग की कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने रामपुर रोड पर घेराबंदी की। संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों ने वाहन तेज़ी से दौड़ाकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा किया, तो आरोपी बारादरी के पास एक खेत में गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे, तभी पुलिस टीम ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसके बाद तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की पहचान और आपराधिक इतिहास
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम:
- रिशु श्रीवास्तव (निवासी हरदोई, उत्तर प्रदेश, वर्तमान किरायेदार पंतनगर, रुद्रपुर – घायल)
- खुश नंदू (निवासी गदरपुर)
- वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की (निवासी रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर)
आरोपियों ने बताया कि वे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और नई दिल्ली समेत कई स्थानों पर तमंचा दिखाकर लूट और स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। घायल आरोपी रिशु का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और सभी को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
यह गिरफ्तारी उत्तराखंड में अपराधियों पर नकेल कसने की पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें