नैनीताल भाजपा अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने वाले 31 कार्यकर्ता हुए बर्खास्त

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: नगर निगम चुनाव के दौरान नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर निगम के कई बीजेपी नेताओं को टिकट ना मिलने के कारण इन लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, कुछ ने दूसरे प्रत्याशियों को चुनाव लढ़वाया। इससे इन चुनावों में बीजेपी के कई वोट कट गए।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, पति ने अपनी दूसरी पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहने वाले कार्यकर्ताओं पार्टी के बाहर कर दिया गया है। नैनीताल भाजपा अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी की गई है, इस लिस्ट में कुल 31 कार्यकर्ताओं का नाम शामिल हैं। ये बीजेपी के नेता भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे इस कारण बीजेपी से इनको बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर : पत्नी से था जान को खतरा इसलिए मौत के घाट उतारा, आरोपी पतिं ने बयां की चौंकाने वाली कहानी, पढ़िए पूरी खबर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अनुमति एवं जिला प्रभारी कैलाश शर्मा से विचार विमर्श के पश्चात पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं की सक्रिय सदस्यता भारतीय जनता पार्टी से समाप्त की गई है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली का हवाला देकर साइबर ठग ने मेयर दीपक बाली के भतीजे को लगाया 50 हजार का चूना, पुलिस जांच में जुटी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें