हल्द्वानी: नगर निगम चुनाव के दौरान नैनीताल जनपद के हल्द्वानी नगर निगम के कई बीजेपी नेताओं को टिकट ना मिलने के कारण इन लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा, कुछ ने दूसरे प्रत्याशियों को चुनाव लढ़वाया। इससे इन चुनावों में बीजेपी के कई वोट कट गए।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की अनुमति से पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहने वाले कार्यकर्ताओं पार्टी के बाहर कर दिया गया है। नैनीताल भाजपा अध्यक्ष प्रताप बिष्ट द्वारा पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी की गई है, इस लिस्ट में कुल 31 कार्यकर्ताओं का नाम शामिल हैं। ये बीजेपी के नेता भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे इस कारण बीजेपी से इनको बर्खास्त कर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अनुमति एवं जिला प्रभारी कैलाश शर्मा से विचार विमर्श के पश्चात पार्टी के खिलाफ गतिविधियों में शामिल रहने वाले नेताओं की सक्रिय सदस्यता भारतीय जनता पार्टी से समाप्त की गई है।