उत्तराखंड-यूपी सीमा पर महिला बाइकर से शर्मनाक छेड़छाड़: वीडियो वायरल होते ही 3 गिरफ्तार, 2 फरार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड के मंगलौर-नारसन नेशनल हाईवे (NH-58) पर एक महिला बाइकर के साथ हुई शर्मनाक छेड़छाड़ की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में इस्तेमाल की गई इको वैन को भी जब्त कर लिया गया है।


हाईवे पर रात के समय हुई घटना

यह घटना रविवार रात की है। उत्तराखंड निवासी एक 30 वर्षीय महिला अपनी टू-व्हीलर से कहीं जा रही थी, तभी यूपी के मेरठ जिले की एक तेज रफ्तार इको वैन उसके पास से गुजरी। वैन में सवार अर्धनग्न युवक कार की खिड़कियों से बाहर झुककर महिला को देखकर अश्लील इशारे करने लगे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ युवक कपड़े उतारकर महिला को परेशान कर रहे हैं। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में वायरल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अगले दो दिन साफ रहेगा मौसम, मॉनसून की विदाई जल्द

महिला ने वीडियो के ज़रिए साझा की आपबीती, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

महिला ने वीडियो में स्पष्ट रूप से कहा कि “देवभूमि में इस तरह की अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी” और उसने मांग की कि इन मनचलों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। वीडियो में इको वैन का नंबर (UP15 EH 2344) भी स्पष्ट दिखाई दे रहा था, जो मेरठ का रजिस्टर्ड है।

यह भी पढ़ें 👉  जीएसटी की नई दरों पर हरीश रावत का बयान, 'यह कदम बहुत पहले उठाना चाहिए था'

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मेरठ के ADG और DIG सहित SSP हरकत में आ गए। गाड़ी नंबर ट्रेस करने पर उसका पता पल्लवपुरम क्षेत्र का मिला। एसएसपी के आदेश पर थाना पल्लवपुरम थाना प्रभारी ने गाड़ी मालिक गुड्डन और अन्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो अन्य फरार हो गए। पाँचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही, उत्तराखंड के मंगलौर कोतवाली में भी FIR दर्ज की गई है।

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पल्लवपुरम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने पुष्टि की कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो फरार हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के पास से मिली गाड़ी का चालान कर उसे सीज कर दिया गया है। घटना हरिद्वार एक्सप्रेसवे NH-58 की बताई गई है, और चूंकि वैन हरिद्वार से मेरठ की तरफ आ रही थी, इसलिए मामले को उत्तराखंड से मेरठ ट्रांसफर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के स्कूलों में बढ़ेगा पढ़ाई का समय, शैक्षणिक सत्र में भी हुई बढ़ोतरी

यह घटना सड़कों पर महिला सुरक्षा और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता को रेखांकित करती है।


Ad Ad Ad