इन्वेस्टमेंट के नाम पर 5 महिलाओं से 87 लाख रुपए की ठगी, मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़: जनपद में शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर पांच महिलाओं से 87 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पैसे वापस मांगने पर धमकी देने के बाद महिलाओं ने पुलिस की शरण ली है, जिसके बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच प्रारंभ कर दी है।

यह भी पढ़े- एप के जरिये 15 दिन में पैसा दोगुना करने का लालच देखकर 250 सौ करोड़ रुपए की ठगी का भंडाफोड़

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : 17 साल की किशोरी घर से स्कूल ड्रेस पहनकर निकली हुई लापता, छात्रा की तलाश शुरू

गेस्ट हाउस में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

पिथौरागढ़ निवासी सुमन शाही, प्रतिभा भट्ट, लक्ष्मी देवी, अंजू चंद, राजेश कुमार, हिमानी रावत और गीता देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उनसे 5 लोगों ने शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी खोलने, इंश्योरेंस इंवेंस्टमेंट में अच्छा फायदा दिलाने के नाम पर अलग-अलग किस्तों में 87 लाख रुपये जमा करवा लिए। साथ ही पैसा एक साथ वापस लौट आने का भी वादा किया। आरोप है कि जब महिलाएं आरोपियों से पैसे मांगने पहुंची तो उन्होंने पैसे देने के बजाय उन्हें जान से मारने की धमकी दे दी। कोतवाली पुलिस ने मामले में धर्मेश जोशी निवासी भदेलबाड़ा, भुवन चंद्र जोशी निवासी पांडेगांव, प्रकाश जोशी निवासी चंडाक, जगदीश पुनेठा निवासी सिमलगैर बाजार और जगदीश बोरा निवासी लिंक रोड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। इधर महिलाओं ने बताया कि आरोपियों द्वारा कई अन्य महिलाओं को भी ठगा गया है। डर के कारण वह सामने नहीं आ रही है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : 16 वर्षीय अनाथ बच्ची की ताई ने जब उसे मिटटी खाते देखा तो चेकअप के लिए अस्पताल ले गई, 6 माह की गर्भवती निकली किशोरी

👉 हमारे फेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ें