50 रुपये की बाल्टी को गीजर बना देगा ये सस्ता डिवाइस, बर्फ जैसा ठंडा पानी भी खौलने लगेगा

खबर शेयर करें -

सर्दियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और ठण्ड से बचने के लिए इस मौसम में लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. चाहे नहाना हो या फिर बर्तन साफ करने हों लोग गर्म पानी ही इस्तेमाल करते हैं. हालांकि कुछ लोग पानी गर्म करने के लिए गीजर खरीदने का बजट नहीं बना पाते हैं. ऐसे में उनके लिए मार्केट में एक तगड़ा हीटिंग डिवाइस आ चुका है. ये डिवाइस इतना दमदार है कि आप इसे आसानी से  ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं इतना ही नहीं ये डिवाइस किसी गीजर की तुलना में काफी सस्ता है और पोर्टेबल है.

कौन सा है ये डिवाइस जिससे पानी कर सकते हैं गर्म 

पानी गर्म करने के लिए आज हम आपके लिए जो डिवाइस लेकर आए हैं वो अमेजन पर उपलब्ध है और उसे ग्राहक आसानी से किफायती कीमत में इसे खरीद सकते हैं. इस डिवाइस का नाम Havells Zella Flap Auto Immersion Rod 1000 Watts है. ये एक इमर्जन रॉड है जो काफी तेजी से 20 से 25 लीटर पानी को खौला देती है. इस डिवाइस को वैसे तो आप ऑफलाइन मार्केट से भी खरीद सकते हैं लेकिन अमेजन पर इसे खरीदने पर आपको बेहतरीन क्वॉलिटी मिल जाती है.

कितनी है कीमत और क्या है खासियत 

अगर बात करें कीमत की तो ग्राहक इस डिवाइस को महज 1,049 रुपये में खरीद सकते हैं. ये डिवाइस बेहद ही मजबूत है और एक बार खरीदने के बाद ये सालों तक खराब भी नहीं होता है. इसमें आपको एक फाइबर का टच प्रोटेक्शन कवर मिल जाता है जिससे आप सुरक्षित तरीके से इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और फिर इस्तेमाल करने के बाद स्टोर करके रख सकते हैं जिससे ये धूल-मिट्टी से बच जाता है. इसमें आपको हीटिंग इंडिकेटर मिल जाता है साथ ही ये ऑटो कट ऑफ फीचर के साथ आता है जिससे बिजली की बर्बादी रोकी जा सकती है.