खाताधारकों के 56 लाख रुपये डकार गया डाकसेवक, गिरफ्तार

खबर शेयर करें -


मुनस्यारी: पिथौरागढ़ के मुनस्यारी उपडाकघर में खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। यहां पर डाक सेवक ने खाताधारकों के खाते से 56 लाख की धनराशि का गबन कर दिया। पुलिस ने पांच दिन से फरार चल रहे डाक सेवक को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े 👉 इस राशि वाले लोगो की लिए स्थिति आज बदलने वाली है। कारन जानकर आप चौक जाओगे
प्राप्त समाचार के अनुसार मुंसियारी के डिगर राम पुत्र खीम राम ग्रामीण डाक सेवक के पद पर कार्यरत है। जिसने खाताधारकों को फर्जी पासबुक देकर एनएससी, टीडी, आरपीएलआइ, एमआइएस आदि खातों में रकम जमा करने के लिए पैसे ले लिए। और उन पैसों का गबन कर लिया। शिकायत के बाद विभाग द्वारा जांच की गई तो करीब 56 लाख रुपये का गबन पाया गया। जिसके बाद डाक सेवक डिगर राम के खिलाफ मुनस्यारी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। इधर मुनस्यारी थानाध्यक्ष हेमचंद्र पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी को शुक्रवार को मदकोट, बौना क्षेत्र तौमिक सड़क तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम मेें एसआइ हीरा सिंह डांगी, अरू ण राणा, कांस्टेबल संजय चौहान, हरिओम सिंह, मनोज भट्ट, योगेश वर्मा, अशोक कालाकोटी शामिल थे।