ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी कार, बीजेपी के पूर्व विधायक के 7 रिश्‍तेदार जिंदा जले

खबर शेयर करें -

हार्दिक बिंदल और परिवार को खबर नहीं थी कि ये सफर उनका आखिरी सफर होगा। रूई से भरे ट्रक से कार टकराने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और हार्दिक बिंदल, उनका पूरा परिवार खत्म हो गया।

हार्दिक बिंदल भाजपा के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले महेश बिंदल के बेटे थे। पूरा परिवार और दो रिश्तेदार कार से धार्मिक यात्रा पर निकले थे, लेकिन रास्ते में ही हादसा सभी को लील गया। पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल के साले महेश बिंदल का परिवार शिवशंकर पुरी में रहता है। महेश बिंदल की पूर्व में मृत्यु हो चुकी थी, परिवार में पत्नी मंजू, बेटा हार्दिक, पुत्रवधू स्वाति और दो पोतियां थी।

हार्दिक का शारदा रोड पर देसी तड़का नाम से रेस्टोरेंट था और वह कपड़े का व्यापार करते थे। हार्दिक शनिवार दोपहर मां, पत्नी और बच्चों समेत मौसी नीलम गोयल और उनके बेटे आशुतोष गोयल के साथ कार से राजस्थान में जींद माता मंदिर पहुंचे थे। यहां से सभी सालासर धाम पहुंचे और वहीं रुके थे। रविवार को परिवार सीकर के फतेहपुर होते हुए हिसार की ओर जा रहा था, इसी दौरान हादसा हुआ। किसी को नहीं पता था कि यह आखिरी यात्रा होगी। इस हादसे में हार्दिक और उनका पूरा परिवार खत्म हो गया।

शिवशंकर पुरी में मातम
सड़क हादसे में सात लोगों की मौत के बाद ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित शिवशंकरपुरी में सन्नाटा पसर गया। मौत की सूचना के बाद सभी लोग घटना की जानकारी करने के लिए हार्दिक बिंदल के घर पहुंचे। हादसे का शिकार हुए आशुतोष गोयल निवासी साईपुरम की खंदक बाजार में आशुतोष खादी भंडार नाम से दुकान है।

पूर्व विधायक के बेटे राजस्थान हुए रवाना
हादसे की जानकारी पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल को लगी तो वह हार्दिक के घर पहुंच गए। पूर्व विधायक के बेटे सुनील अग्रवाल तुरंत ही राजस्थान के लिए रवाना हो गए। देरशाम वह सीकर पहुंच गए और वहां पुलिस से घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली।

कार में मिले मोबाइल से हुई मरने वालों की पहचान
कार में आग लगने से सभी सात लोग जिंदा जल गए। उनकी पहचान का कोई सामान नहीं मिला। इसके बाद शवों को कार से निकालकर राजकीय धनुका उपजिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। यहां पुलिस ने एक मृतक के मोबाइल का सिम कार्ड निकाल कर उसे दूसरे मोबाइल में डाला। इस नंबर पर आई कॉल से मृतकों की शिनाख्त हो सकी।

पुलिस ने की सात मौतों की पुष्टि
पुलिस उपाधीक्षक (फतेहपुर सर्किल) रामप्रताप बिश्नोई और फतेहपुर थाना प्रभारी सुभाष बिजारणिया ने हादसे में सात लोगों की मौत की पुष्टि की है। फतेहपुर कोतवाली थाना क्षेत्र की आशीर्वाद पुलिया के पास कार, ट्रक में पीछे से जा भिड़ी।

इनकी हुई मौत

नीलम गोयल (55 वर्षीय) पत्नी मुकेश गोयल
आशुतोष गोयल (35 वर्षीय) पुत्र मुकेश गोयल
मंजू बिंदल (58 वर्षीय) पत्नी महेश बिंदल
हार्दिक बिंदल (35 वर्षीय) पुत्र महेश बिंदल
स्वाति बिंदल (32 वर्षीय) पत्नी हार्दिक बिंदल
सुदीक्षा (5 साल) पुत्री हार्दिक बिंदल
रितिक्षा (ढाई साल) पुत्री हार्दिक बिंदल