रुड़की (हरिद्वार): हरिद्वार जिले के पिरान कलियर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक मदरसे में तीन शिक्षिकाओं ने मदरसे के मौलवी समेत सात अन्य लोगों पर उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मौलवी समेत सभी आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है।
शिक्षिकाओं के गंभीर आरोप
- घटना का विवरण: एक पीड़िता शिक्षिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 अक्टूबर (रविवार) को जब वह बच्चों को पढ़ा रही थी, तभी मौलवी ने उसे किसी काम के बहाने अपने कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
- मारपीट और कपड़े फाड़ने का आरोप: महिला ने जब विरोध किया तो मौलवी ने उसके साथ मारपीट की। जब उसकी दो सहकर्मी शिक्षिकाएँ बचाने आईं, तो मौलवी ने अपने सात साथियों—रिहान, मोहम्मद शाद, अफान, सुहैल आरिस और समीर—को बुला लिया। इन लोगों ने मिलकर तीनों शिक्षिकाओं के साथ मारपीट की, उनके कपड़े फाड़ दिए और जान से मारने की धमकी दी।
- पुरानी शिकायत: पीड़िता का आरोप है कि मौलवी पहले से ही उन पर ‘गंदी नजर’ रखता था, जिसकी शिकायत उन्होंने मदरसा प्रबंधक से भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मौलवी और उसके साथियों के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देने की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
लक्सर में दर्दनाक हादसा: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 3 साल की मासूम की मौत
हरिद्वार: हरिद्वार जिले के लक्सर में मंगलवार (14 अक्टूबर) को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन साल की मासूम बच्ची गौरी (पुत्री उमेश, निवासी बाकरपुर) की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
- हादसे का कारण: गौरी अपने ताऊ के घर से खेलकर लौट रही थी, तभी बाकरपुर गाँव निवासी समीर पुत्र निसार अपने ट्रैक्टर पर पंपिंग सेट बांधकर खेत की ओर जा रहा था। बच्ची अचानक ट्रैक्टर के आगे आ गई।
- पिता का बयान: बच्ची के पिता उमेश ने बताया कि उन्होंने शोर मचाकर ट्रैक्टर चालक को रुकने के लिए कहा, लेकिन चालक सुन नहीं पाया और ट्रैक्टर बच्ची पर चढ़ गया।
- पुलिस कार्रवाई: भिक्कमपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें